
मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र में बीती रात अपराधियों ने बेखौफ होकर लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। कुंभ स्नान करने प्रयाग राज गए जदयू के प्रखंड अध्यक्ष सह पूर्व सरपंच रमेश कुमार ओझा विप्लवी के घर पर 4 से 5 नकाबपोश अपराधियों ने पिस्तौल की नोक पर स्वर्ण आभूषण और नगद राशि लूट ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, देर शाम कुछ लोगों ने सरपंच साहब के बारे में पूछताछ की थी, तब घरवालों ने बताया कि वे प्रयागराज स्नान के लिए गए हुए हैं। इसके कुछ घंटों बाद ही रात में अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया।
पुलिस की लापरवाही: घटना की सूचना मिलते ही घरवालों ने पुलिस को सूचित किया, लेकिन सदर थाना पुलिस ने अब तक घटनास्थल का मुआयना नहीं किया है। सिर्फ 112 नंबर की गाड़ी मौके पर पहुंची और परिवार को थाना में आवेदन देने की सलाह देकर लौट गई।
परिवार में दहशत: इस घटना के बाद से ओझा परिवार सदमे में है और स्थानीय लोगों में भी आक्रोश व्याप्त है। फिलहाल, रमेश कुमार ओझा प्रयागराज से लौट रहे हैं और उनके आने के बाद थाना में आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई जाएगी।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए, ताकि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बहाल हो सके।