मृत सरकारी सेवकों के आश्रितों को नौकरी की अनुशंसा, डीएम ने दिया पारदर्शिता का निर्देश

Tirhut News

मुजफ्फरपुर: मृत सरकारी सेवकों के परिवारों के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए जिला पदाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन ने उनके निकटतम आश्रितों को सरकारी नौकरी देने की अनुशंसा की है। जिला स्तरीय अनुकंपा समिति की बैठक में प्राप्त कुल 24 आवेदनों में से 23 पात्र आवेदकों का चयन किया गया, जबकि एक आवेदन आवश्यक दस्तावेजों की कमी के कारण आगामी बैठक के लिए लंबित रखा गया है।

जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय में आयोजित बैठक में विभागवार प्राप्त आवेदनों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। सरकारी मानदंडों के अनुरूप पात्रता की शर्तों की सावधानीपूर्वक समीक्षा के बाद 23 आवेदकों की नियुक्ति की अनुशंसा की गई।


आश्रितों के लिए सरकारी प्रावधान: मृत सरकारी सेवक के परिवार के भरण-पोषण, आर्थिक सहायता, सामाजिक और मानसिक सुरक्षा के उद्देश्य से उनके निकटतम आश्रित को वर्ग 3 एवं वर्ग 4 के पदों पर अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति का प्रावधान है। इस प्रक्रिया की निगरानी हेतु जिला स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अनुकंपा समिति गठित है, जो प्रत्येक तीन माह में नियमित बैठक करती है।
डीएम के निर्देश: जिलाधिकारी श्री सेन ने बैठक के दौरान स्थापना उपसमाहर्ता को निर्देश दिया कि अनुकंपा समिति की नियमित बैठक सुनिश्चित की जाए और केवल पात्र एवं योग्य आवेदकों के प्रस्ताव ही समिति के समक्ष प्रस्तुत किए जाएं। उन्होंने यह भी जोर दिया कि नियुक्ति प्रक्रिया में सरकारी मानदंडों का सख्ती से पालन करते हुए पूर्ण पारदर्शिता बरती जाए।
बैठक में उपस्थित अधिकारी: बैठक में उप विकास आयुक्त श्री श्रेष्ठ अनुपम, सिविल सर्जन श्री अजय कुमार, अपर समाहर्ता (लोक शिकायत) श्री बृज किशोर भगत, डीआरडीए के डायरेक्टर श्री संजय कुमार, स्थापना उपसमाहर्ता श्रीमती टोनी, जिला भविष्य निधि पदाधिकारी श्री वैशुर रहमान सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।


जिला प्रशासन की इस पहल से मृत सरकारी सेवकों के परिवारों को न केवल आर्थिक संबल मिलेगा, बल्कि सामाजिक और मानसिक सुरक्षा का भी एहसास होगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *