

बेतिया: बेतिया राज के ऐतिहासिक रानी निवास और राज कचहरी का जीर्णोद्धार अब संभव हो सकेगा। इसके लिए बिहार सरकार ने 68 लाख रुपये की स्वीकृति दी है। राजस्व परिषद के अध्यक्ष, के. के. पाठक ने इस परियोजना के लिए स्वीकृति प्रदान की है। आज बेतिया के जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने रानी निवास और राज कचहरी का निरीक्षण किया।
डीएम का बयान: डीएम ने बताया कि बेतिया राज की यह ऐतिहासिक परिसंपत्ति अब बिहार सरकार के अधीन है। इन महलों में अब प्रशासनिक अधिकारी रह सकेंगे और यहाँ विभिन्न सरकारी कार्यों का निष्पादन भी किया जा सकेगा। उन्होंने यह भी कहा कि राज कचहरी और रानी निवास की हालत बद से बदतर हो चुकी थी, लेकिन अब इन महलों का जीर्णोद्धार कर इन्हें एक सुंदर लुक दिया जाएगा।
आगे की योजना: डीएम ने बताया कि जीर्णोद्धार के लिए टेंडर प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। इस परियोजना के तहत, दोनों महलों की मरम्मत और पुनर्निर्माण कार्य किए जाएंगे ताकि इन ऐतिहासिक भवनों का सौंदर्य और संरचना बेहतर हो सके।
इस कदम से न केवल ऐतिहासिक धरोहर का संरक्षण होगा, बल्कि बेतिया क्षेत्र में प्रशासनिक सुविधाओं की उपलब्धता भी बढ़ेगी।