

समस्तीपुर: कुंभ मेले के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल द्वारा आज तीन विशेष कुंभ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। ये विशेष ट्रेनें निम्नलिखित हैं:
• जयनगर से कुंभ स्पेशल ट्रेन
• प्रस्थान समय: 16:00 बजे
• मार्ग: जयनगर (JYG) – मधुबनी (MBI) – सकरी (SKI) – दरभंगा (DBG) – समस्तीपुर (SPJ)
• रक्सौल से कुंभ स्पेशल ट्रेन
• प्रस्थान समय: 17:00 बजे
• मार्ग: रक्सौल (RXL) – सीतामढ़ी (SMI) – दरभंगा (DBG) – समस्तीपुर (SPJ)
यात्रियों के लिए विशेष व्यवस्थाएँ
समस्तीपुर मंडल द्वारा कुंभ यात्रियों के सुगम एवं सुरक्षित आवागमन के लिए निम्नलिखित विशेष व्यवस्थाएँ की गई हैं:
• हेल्पडेस्क: यात्रियों की सहायता हेतु प्रमुख स्टेशनों पर हेल्पडेस्क स्थापित किए गए हैं।
• अतिरिक्त टिकट काउंटर: टिकट खरीद में सुविधा के लिए अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले गए हैं।
• पेयजल एवं स्वच्छता: ट्रेनों और स्टेशनों पर स्वच्छ पेयजल एवं स्वच्छता की विशेष व्यवस्था की गई है।
• यात्रियों की सुरक्षा: रेलवे पुलिस बल (RPF) एवं राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया है।
• मेडिकल सुविधा: किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए प्रमुख स्टेशनों पर प्राथमिक चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
समस्तीपुर मंडल यात्रियों से अपील करता है कि वे यात्रा के दौरान रेलवे द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें, उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें एवं अपनी यात्रा को सुखद और सुरक्षित बनाएं।