
Bihar News: बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में आज मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया, जिसमें सात नए मंत्रियों ने शपथ ली। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने राजभवन में आयोजित समारोह में इन विधायकों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। नए मंत्रियों में संजय सरावगी, कृष्ण कुमार मंटू, डॉ. सुनील कुमार, मोतीलाल प्रसाद, राजू कुमार सिंह, विजय कुमार मंडल और जीवेश कुमार शामिल हैं। इनमें से संजय सरावगी, सुनील कुमार और जीवेश कुमार ने मैथिली भाषा में शपथ ग्रहण की।
इस मंत्रिमंडल विस्तार में जातीय और क्षेत्रीय संतुलन का विशेष ध्यान रखा गया है। नए मंत्रियों का चयन विभिन्न जातियों और क्षेत्रों से किया गया है, जिससे आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी की स्थिति मजबूत हो सके। उदाहरण के लिए, रीगा से विधायक मोतीलाल प्रसाद वैश्य समाज से हैं, जबकि सिकटी से विधायक विजय मंडल अति पिछड़ा वर्ग के केवट जाति से आते हैं। साहेबगंज से विधायक राजू सिंह राजपूत जाति का प्रतिनिधित्व करते हैं, और जाले से विधायक जीवेश मिश्रा भूमिहार जाति से हैं। अमनौर से विधायक कृष्ण कुमार मंटू कुर्मी जाति से हैं, बिहारशरीफ से विधायक सुनील कुमार कुशवाहा जाति से हैं, और दरभंगा से विधायक संजय सरावगी वैश्य समाज से हैं।
इस विस्तार के माध्यम से भाजपा ने विभिन्न जातीय समूहों को प्रतिनिधित्व देकर आगामी चुनावों में अपनी पकड़ मजबूत करने की रणनीति अपनाई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव की उपस्थिति में संपन्न इस शपथ ग्रहण समारोह के बाद, नए मंत्रियों से राज्य के विकास में महत्वपूर्ण योगदान की अपेक्षा की जा रही है।