
मुजफ्फरपुर, बिहार: उत्तर बिहार में कमजोर पड़ चुकी कांग्रेस को फिर से खड़ा करने के प्रयास में प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरू मुजफ्फरपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बिहार में हुए कैबिनेट विस्तार को लेकर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि इस बार सरकार ने हद पार कर दी है। उन्होंने नए मंत्रियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अब तो हिस्ट्रीशीटर को भी कैबिनेट में जगह दे दी गई है।
कृष्णा अल्लावरू ने क्या कहा?
मुजफ्फरपुर शहर के तिलक मैदान स्थित भवन में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने कहा:
“इस नई कैबिनेट में हत्या जैसे गंभीर आरोपों से घिरे लोगों को मंत्री बनाया गया है। यह सरकार लॉ एंड ऑर्डर की धज्जियां उड़ा रही है। अब तो साफ हो गया है कि बिहार में असली जंगलराज है। बीजेपी-जेडीयू की डबल इंजन सरकार बिहार को पीछे धकेल रही है।”
उन्होंने सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निशाने पर लेते हुए कहा कि इन्होंने बिहार को पिछड़ाने में अहम भूमिका निभाई है।
चार जिलों के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन
यह कार्यकर्ता सम्मेलन दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और मधुबनी जिलों के कार्यकर्ताओं के लिए आयोजित किया गया था। इसका मुख्य उद्देश्य कांग्रेस को बूथ लेवल पर मजबूत करना और उत्तर बिहार में अधिक से अधिक विधानसभा सीटों पर जीत हासिल करना था।
पिछले विधानसभा चुनाव में मिली हार की समीक्षा करते हुए नेताओं ने इस बार मजबूत रणनीति बनाने की बात कही।
कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे मौजूद
इस सम्मेलन में प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरू के अलावा:
• महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष अलका लांबा
• प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह
• अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।
कांग्रेस का ऐलान – बिहार से बीजेपी को उखाड़ फेकेंगे
प्रदेश प्रभारी ने कहा कि बिहार सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार पूरी तरह से अस्वीकार्य है। उन्होंने कहा:
बीजेपी और जेडीयू ने चुनाव से पहले ही यह दिखा दिया है कि वे कानून व्यवस्था को लेकर गंभीर नहीं हैं। लेकिन कांग्रेस इस बार पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरेगी और बीजेपी को बिहार से उखाड़ फेंकेगी।