
पटना: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (PK) ने राजद नेता तेजस्वी यादव की ‘माई-बहिन मान योजना’ पर सवाल उठाते हुए इसे ‘चुनावी छलावा’ करार दिया। उन्होंने कहा कि अगर इस योजना को लागू किया जाए, तो बिहार का वित्तीय संतुलन पूरी तरह बिगड़ जाएगा।
PK ने तर्क दिया कि बिहार में करीब 6 करोड़ महिलाएं हैं, और यदि हर महिला को ₹2,500 प्रति माह दिए जाएं, तो सालाना खर्च ₹1.5 लाख करोड़ तक पहुंच जाएगा। जबकि बिहार का कुल बजट ही ₹2.4 लाख करोड़ है। ऐसे में यह योजना आर्थिक रूप से अव्यावहारिक लगती है।
PK ने आगे कहा, “राजद को पहले से ही पता था कि यह संभव नहीं है, फिर भी जनता को गुमराह करने के लिए यह वादा किया गया। यह एक और चुनावी नारा है या बिहार की आर्थिक स्थिति से अनभिज्ञता?”
राजनीतिक गलियारों में अब इस बयान पर चर्चा तेज हो गई है। देखना होगा कि राजद इस पर क्या प्रतिक्रिया देता है।
[तिरहूत न्यूज के लिए धीरज ठाकुर की विशेष रिपोर्ट]