छपरा: प्रेम प्रसंग में रंजिश के कारण दोहरे हत्याकांड से सनसनी, SIT का गठन

Tirhut News

छपरा: सारण जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र में दो लोगों की निर्मम हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है। शुक्रवार सुबह मकनपुरा चंवर में दो युवकों के गोली लगे शव मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की और मृतकों की पहचान मसरख थाना क्षेत्र के कवलपुरा गांव निवासी फारुख (पिता ईदमोहम्मद) और अशरफ (पिता सकरीद) के रूप में की।

प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका

प्रारंभिक जांच में यह मामला प्रेम प्रसंग में रंजिश से जुड़ा बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, हत्या के बाद शवों को जलालपुर के मकनपुरा चंवर में फेंक दिया गया था। मौके पर बरामद मोटरसाइकिल के आधार पर पुलिस जांच को आगे बढ़ा रही है।

घटनास्थल पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम पहुंची

सूचना मिलते ही जलालपुर थाना प्रभारी राहुल कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) एकमा, पुलिस निरीक्षक, और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। साथ ही डॉग स्क्वायड की मदद से सुराग जुटाए जा रहे हैं। शवों के हाथ पीछे बंधे मिले, जिससे स्पष्ट होता है कि हत्या बहुत ही निर्ममता से की गई है।

SIT का गठन, SP और DIG ने किया निरीक्षण

सारण एसपी डॉ. कुमार आशीष और सारण प्रक्षेत्र के डीआईजी नीलेश कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की गहन जांच के निर्देश दिए। अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए SIT (विशेष अनुसंधान दल) का गठन किया गया है।

अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का दावा

एसपी सारण ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि दोषियों की जल्द गिरफ्तारी होगी और उनके खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलाकर सख्त सजा दिलाई जाएगी। पुलिस सभी संदिग्धों से पूछताछ कर रही है और जल्द ही बड़ा खुलासा हो सकता है।

फिलहाल, पुलिस इस जघन्य हत्याकांड की तह तक जाने की कोशिश कर रही है। मामले से जुड़े हर अपडेट के लिए जुड़े रहें [तिरहूत न्यूज] के साथ।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *