
मुजफ्फरपुर: स्मार्ट सिटी का तमगा हासिल करने वाला मुजफ्फरपुर शहर बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझ रहा है। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड-39, पुरानी गुदरी, अंबेडकर नगर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय, दक्षिण दास टोला की हालत बेहद दयनीय है। यहां बिजली, पानी और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है, जिससे छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शिक्षकों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बच्चों को पीने का पानी और शौचालय के लिए जूझना पड़ रहा है
सरकारी विद्यालय में शिक्षा व्यवस्था सुधारने के लिए सरकार करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, लेकिन जमीनी हालात कुछ और ही बयां कर रहे हैं। विद्यालय में न तो शुद्ध पेयजल की व्यवस्था है, न शौचालय उपयोग करने लायक हैं, और न ही बिजली की सुविधा उपलब्ध है। ऐसे में बच्चे और शिक्षक गर्मी और अन्य असुविधाओं के बीच शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर हैं।
वार्ड-39 के दोनों स्कूलों की हालत खराब
जानकारी के अनुसार, वार्ड-39 में स्थित दोनों सरकारी विद्यालयों की स्थिति एक जैसी है। न तो यहां सफाई की उचित व्यवस्था है और न ही अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है और अभिभावकों में भी चिंता का माहौल है।
स्थानीय लोगों की शिक्षा विभाग से मांग
स्थानीय निवासी और सामाजिक कार्यकर्ता संजय रजक ने शिक्षा विभाग से मांग की है कि वार्ड-39 के दोनों सरकारी स्कूलों की स्थिति की तुरंत जांच की जाए और शीघ्र सुधार किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही पानी, बिजली और शौचालय की उचित व्यवस्था नहीं की गई, तो बच्चों के स्वास्थ्य और पढ़ाई पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।
क्या प्रशासन सुध लेगा?
सरकार के शिक्षा सुधार के दावों के बावजूद शहर के कई सरकारी स्कूलों में मूलभूत सुविधाओं का टोटा है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन और शिक्षा विभाग इस गंभीर समस्या का संज्ञान लेते हैं या फिर बच्चे और शिक्षक इसी बदहाल स्थिति में पढ़ाई करने को मजबूर रहेंगे।
– तिरहूत न्यूज