
जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने लालू प्रसाद यादव के पलायन रोकने के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि लालू जी 40 साल सत्ता में रहे, लेकिन अब उन्हें बिहार के पलायन की याद आ रही है। PK ने बताया कि जन सुराज इस समस्या का ठोस समाधान कैसे करेगा।
पटना। बिहार में पलायन की समस्या को लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बयान पर जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा, “लालू जी 40 साल राजनीति में रहे, लेकिन आज कह रहे हैं कि सरकार बनने के बाद पलायन रोकेंगे। सवाल यह है कि इसे रोकेंगे कैसे?”
PK ने दावा किया कि जन सुराज इस मुद्दे पर ठोस रणनीति बना चुका है। उन्होंने कहा, “बिहार से पूंजी बैंकों के माध्यम से बाहर जा रही है, इसे रोकने की योजना हमारे पास है। जब पूंजी रुकेगी, तो बुद्धिजीवी वर्ग का पलायन भी रुकेगा और फिर श्रम का पलायन अपने आप रुक जाएगा।”
PK ने अन्य दलों पर निशाना साधते हुए कहा, “जन सुराज केवल वही वादा करता है, जिसे पूरा किया जा सकता है। दूसरी पार्टियों की तरह हम झूठे दावे नहीं करते। हम जो भी वादा करेंगे, उसका पहले गहन अध्ययन करेंगे और फिर जनता को बताएंगे कि उसे कैसे पूरा करेंगे।”
प्रशांत किशोर ने स्पष्ट किया कि उनकी राजनीति केवल चुनाव जीतने के लिए नहीं, बल्कि बिहार की मूल समस्याओं का समाधान निकालने के लिए है। उन्होंने कहा कि जब बिहार से पलायन रुक जाएगा, तब राज्य का वास्तविक विकास होगा।