
बेगूसराय के मटिहानी थाना परिसर से जब्त की गई एक कमांडर जीप की चोरी ने पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा दिया है। इस मामले में दारोगा सुजीत कुमार, कारी सिंह, गोनू सिंह और मोहम्मद जाकिर को गिरफ्तार किया गया है।
कैसे हुई जीप चोरी?
यह घटना 7 फरवरी को हुए एक सड़क हादसे से जुड़ी है, जिसमें इसी जीप ने दो छात्राओं को टक्कर मार दी थी। हादसे में एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई थी। घटना के बाद पुलिस ने जीप को जब्त कर मटिहानी थाना परिसर में खड़ा कर दिया था।
लेकिन, घटना के पांच दिन बाद रात 12 बजे के बाद दारोगा सुजीत कुमार और उसके साथियों ने थाना परिसर से जीप चुरा ली। चोरी में शामिल मोहम्मद जाकिर थाने में कभी-कभी प्राइवेट ड्राइवर के रूप में काम करता था, जिससे उसे थाने की गतिविधियों की पूरी जानकारी थी।
गिरफ्तारी और आगे की कार्रवाई
मामले की जानकारी मिलते ही उच्च अधिकारियों ने तत्काल जांच के आदेश दिए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दारोगा सुजीत कुमार और तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
इस घटना ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। थाना परिसर के अंदर जब्त वाहन की चोरी होना सुरक्षा व्यवस्था पर भी बड़ा सवालिया निशान लगाता है। अब देखना यह होगा कि पुलिस इस मामले में आगे क्या कार्रवाई करती है और क्या अन्य लोग भी इसमें संलिप्त हैं?
(तिरहूत न्यूज के लिए रिपोर्ट)