
मुजफ्फरपुर: बीआर अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई आरसी कॉलेज सकरा के सात अतिथि प्राध्यापकों को राष्ट्रीय सम्मान से नवाजा गया है। यह सम्मान अखिल भारतीय साहित्य मंथन शोध संस्थान, नई दिल्ली द्वारा शिक्षण, समाज, साहित्य सृजन, कला एवं संस्कृति संवर्धन में अहम योगदान के लिए दिया गया है।
राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित शिक्षक
सावित्रीबाई फुले शिक्षा रत्न सम्मान:
• डॉ कायनात तबस्सुम
• डॉ मंजरी
• डॉ प्रियंका कुमारी
सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षा सम्मान:
• डॉ शांतनु सौरभ
• डॉ पंकज कुमार लाभ
अभिनव शिक्षण सम्मान:
• डॉ अरित्रा सुमन
इसके अलावा, स्थायी शिक्षकों में
• डॉ संतोष कुमार को सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षा रत्न सम्मान
• डॉ बलराम कुमार को विद्या भारती शिक्षा रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह एवं प्रतिक्रिया
यह सम्मान समारोह श्री नागरी नाटक मंडली, वाराणसी में आयोजित किया गया। इस उपलब्धि पर कॉलेज की प्राचार्य डॉ अमिता शर्मा ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि “एक साथ इतने शिक्षकों का राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होना कॉलेज के लिए गौरव का विषय है।”
कॉलेज परिवार, शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं में इस उपलब्धि को लेकर खुशी की लहर है। अतिथि प्राध्यापक संघ ने भी सभी सम्मानित प्राध्यापकों को बधाई दी है। संघ के डॉ ललित किशोर, डॉ राघव मणि, डॉ नितेश कुमार, डॉ सर्वेश्वर कुमार सिंह एवं डॉ राकेश कुमार ने कहा कि “आरसी कॉलेज सकरा के अतिथि प्राध्यापकों ने अपने मेहनत और लगन से राष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है।”
कॉलेज का बढ़ता गौरव
यह सम्मान न केवल शिक्षकों की मेहनत और समर्पण को दर्शाता है, बल्कि आरसी कॉलेज सकरा की शैक्षणिक उत्कृष्टता को भी साबित करता है। कॉलेज प्रशासन ने सभी शिक्षकों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।