
मुजफ्फरपुर: आगामी 9 मार्च 2025 को महेश भगत बनवारी लाल इंटर कॉलेज, बैरिया में आयोजित होने वाले विराट लोहार सम्मेलन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए जनसंपर्क अभियान जोरों पर है। इसी क्रम में मुजफ्फरपुर के बोचहा ब्लॉक के सहलारामपुर में व्यापक जनसंपर्क किया गया। इसके बाद समाजसेवी शंभु ठाकुर के व्यावसायिक परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता संयोजक मुकेश कुमार शर्मा ने की।
जाति प्रमाण पत्र को लेकर रखी गई मांग
संयोजक मुकेश कुमार शर्मा ने बैठक में कहा कि बिहार सरकार को बिहार गजट संख्या 61 (दिनांक 09 मार्च 2011) को मानते हुए हमारे खतियान में अंकित जाति “लोहार” के आधार पर जाति प्रमाण पत्र निर्गत करना अनिवार्य है। यह सम्मेलन लोहार समाज की एकता और अधिकारों को मजबूत करने का कार्य करेगा।
सम्मेलन की सफलता के लिए अपील
बैठक में निर्णय लिया गया कि हर घर से लोहार भाई-बहनों को सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रेरित किया जाएगा। आयोजन समिति ने विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श कर आवश्यक रणनीति भी तैयार की। समिति के अनुसार, यह सम्मेलन लोहार समाज के उत्थान और एकजुटता के लिए ऐतिहासिक साबित होगा।
बैठक में उपस्थित प्रमुख लोग
बैठक में लोहार कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार शर्मा, सह संयोजक अरुण कुमार ठाकुर (अरुण आर्ट), लोकस जिलाध्यक्ष राधेश्याम ठाकुर, दिलीप ठाकुर, कुणाल ठाकुर, विद्यापति ठाकुर, देवनारायण ठाकुर, अशोक शर्मा, राजा ठाकुर, रामनाथ ठाकुर, राजकुमार शर्मा, संदीप कुमार, संतोष कुमार शर्मा, रविंद्र कुमार शर्मा, बद्री ठाकुर, डॉ. नागेंद्र शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
जनसंपर्क अभियान होगा तेज
बैठक में तय किया गया कि सम्मेलन को सफल बनाने के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया जाएगा तथा जनसंपर्क अभियान को और तेज किया जाएगा। समाज के लोगों में इस सम्मेलन को लेकर अत्यधिक उत्साह देखा जा रहा है। आयोजन समिति ने इसे ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया है।