हनीमून से पहले पत्नी का सरप्राइज, दूल्हे के उड़े होश!

Tirhut News

मुजफ्फरपुर: बिहार के सीतामढ़ी जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई दंग रह जाएगा। शादी के बाद हनीमून पर जाने की तैयारी कर रहे एक पति को ऐसा झटका लगा कि वह खुद को ठगा सा महसूस करने लगा। उसकी नई नवेली दुल्हन सुहागरात के बाद हनीमून पर जाते समय ट्रेन से गायब हो गई। बाद में पता चला कि वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ फरार हो चुकी है।

क्या है पूरा मामला?

मिली जानकारी के अनुसार, सीतामढ़ी जिले के रहने वाले अमित कुमार की शादी 21 फरवरी को हिंदू रीति-रिवाज से शिवहर जिले की खुशबू कुमारी से हुई थी। शादी के बाद सारे रस्मों-रिवाज निभाए गए और दोनों तीन दिन तक साथ भी रहे। फिर 24 फरवरी को दोनों हनीमून मनाने के लिए बोकारो स्टील सिटी जाने के लिए मुजफ्फरपुर रेलवे जंक्शन पहुंचे।

लेकिन जैसे ही ट्रेन आई, अमित ट्रेन में चढ़ गया और जब उसने पीछे मुड़कर देखा तो उसकी पत्नी गायब थी। पहले तो उसने सोचा कि वह कहीं चली गई होगी, लेकिन काफी देर तक ढूंढने के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला।

बॉयफ्रेंड के साथ हुई फरार

पत्नी के अचानक लापता होने से परेशान अमित ने खुद उसे तलाशने की कोशिश की, लेकिन जब कुछ पता नहीं चला तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जांच में सामने आया कि खुशबू अपने बॉयफ्रेंड के साथ भाग चुकी है और फिलहाल सारण जिले में रह रही है।

अमित ने पुलिस को बताया कि दोनों का विवाह सीतामढ़ी के जानकी मंदिर में पूरी सहमति से हुआ था। खास बात यह है कि यह दोनों की दूसरी शादी थी। अमित का आरोप है कि उसकी पत्नी शादी में मिले 10-12 हजार रुपये नकद और 50-60 हजार रुपये के गहने लेकर भागी है।

पुलिस कर रही है जांच

घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। अमित ने अपनी पत्नी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि क्या यह पूरी तरह से पहले से सोची-समझी साजिश थी या फिर किसी और वजह से खुशबू ने ऐसा किया।

शादी के नाम पर धोखाधड़ी के बढ़ते मामले

बिहार और अन्य राज्यों में इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जहां शादी के नाम पर धोखाधड़ी की जा रही है। ऐसे मामलों में कई बार महिलाओं द्वारा शादी करके गहने और पैसे लूटने की घटनाएं सामने आती हैं। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है और जल्द ही सच्चाई सामने आने की उम्मीद है।

(तिरहूत न्यूज़ के लिए रिपोर्ट)

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *