
मुजफ्फरपुर | तिरहूत न्यूज
शहर में गर्मी की दस्तक के साथ ही पेयजल संकट गहरा गया है। नगर निगम द्वारा करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद भी शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित नहीं हो पाई है। वार्ड नंबर 1, 4, 8, 11, 34 और 47 के हजारों परिवार गंदे पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। निगम की जांच में भी दूषित जलापूर्ति की पुष्टि हो चुकी है, लेकिन समाधान नहीं निकला।
वार्डों में गंदे पानी की समस्या बरकरार
वार्ड 4 के पार्षद मो. सज्जाद ने बताया कि डेरा गांव, ब्रह्मपुरा किला रोड, हजमटोली और क्षार टोली में पिछले एक साल से गंदे पानी की शिकायतें की जा रही हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। पूर्व महापौर सुरेश कुमार ने भी लक्ष्मी चौक और पुलिस लाइन रोड में दूषित जल आपूर्ति का मुद्दा उठाया, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।
वार्ड 32 में जलापूर्ति पाइपलाइन का काम अधूरा है, जिससे लोग पानी से वंचित हैं। वहीं, वार्ड 34 के पंखा टोली में मिनी पंप फेल हो चुका है और सामुदायिक भवन स्थित दूसरा पंप भी खराब होने के कगार पर है। इसी वार्ड के शंकरपुरी मोहल्ले में एक साल से मिनी पंप बंद है, जिससे 200 से अधिक घरों में पानी का संकट बना हुआ है।
नगर आयुक्त व महापौर ने दिया आश्वासन
नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने कहा कि अधिकारियों को जल्द से जल्द नल-जल योजना के बचे हुए कार्य पूरे करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, महापौर निर्मला देवी ने कहा कि पार्षदों से लिखित में शिकायतें मांगी गई हैं, ताकि समस्या का समाधान किया जा सके।
नल-जल योजना में लापरवाही बनी संकट की वजह
नगर निगम की लापरवाही के कारण शहर में जल संकट गहरा गया है। कई जगहों पर पाइपलाइन बिछाकर छोड़ दी गई, लेकिन सबमर्सिबल नहीं लगाया गया। वहीं, जहां सबमर्सिबल लगाया गया, वहां पाइपलाइन नहीं बिछाई गई, जिससे जनता को योजना का लाभ नहीं मिल रहा है।
वार्ड 16 के मारवाड़ी हाई स्कूल परिसर स्थित नगर निगम का पंप हाउस बार-बार खराब हो रहा है, जिससे लोग पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं। वार्ड 29 में पंप हाउस का निर्माण एक साल से लंबित है, जिससे स्थानीय पार्षदों में आक्रोश है।
गर्मी में और बढ़ेगा संकट!
नगर निगम बोर्ड की बैठक में एक दर्जन से अधिक पार्षदों ने नल-जल योजना की विफलता पर सवाल उठाए। पार्षदों का कहना है कि अभी यह स्थिति है तो गर्मी के दिनों में पानी की समस्या और गंभीर हो सकती है। यदि जल्द समाधान नहीं निकला तो आंदोलन की चेतावनी दी गई है।
रिपोर्ट: डेस्क टीम , तिरहूत न्यूज