

पटना: जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने नीतीश कुमार के बार-बार गठबंधन बदलने और सत्ता में बने रहने की जिद पर कटाक्ष करते हुए कहा,
“नीतीश चाचा का शरीर थक गया है, दिमाग काम नहीं कर रहा, लेकिन कुर्सी नहीं छोड़नी है। अगर मोदी जी कुर्सी दे दें तो ठीक, नहीं तो लालटेन से ही काम चलाएंगे, क्योंकि चाचा को किसी भी तरह कुर्सी चाहिए।”
“नीतीश चाचा को ऐसा साफ करेंगे कि न लालटेन पर लटक पाएंगे, न कमल पर बैठ पाएंगे”
प्रशांत किशोर ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जनता से अपील करते हुए कहा कि इस बार जदयू का सूपड़ा साफ करना है। उन्होंने कहा,
“इस बार चाचा को ऐसा पोछा लगाएंगे कि वे न तो लालटेन पर लटक पाएंगे और न ही कमल पर बैठ पाएंगे। जदयू को एक भी सीट नहीं मिलनी चाहिए। अगर जनता तीर पर बटन दबाएगी, तो अगले 5 साल तक यह तीर बहुत चुभेगा।”
प्रशांत किशोर के इस बयान ने बिहार की सियासत को गरमा दिया है। उनके तीखे हमलों से जदयू और एनडीए खेमा क्या प्रतिक्रिया देगा, यह देखना दिलचस्प होगा।
(तिरहूत न्यूज के लिए विशेष रिपोर्ट)