
बिहार विधानसभा में तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार के बीच तीखी बहस, ‘तुम्हारे पिता को हम ही बनाए थे’ बयान पर बवाल
पटना। बिहार विधानसभा में आज का सत्र काफी गरम रहा, जब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। बहस के दौरान तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर कटाक्ष करते हुए कहा, “तुम्हारे पिता को हम ही बनाए थे।”
तेजस्वी का यह बयान नीतीश कुमार के राजनीतिक करियर और उनके विभिन्न गठबंधनों पर सवाल उठाने के संदर्भ में आया। उनके इस बयान ने सदन में हंगामा खड़ा कर दिया और राजनीतिक गलियारों में नई बहस छेड़ दी है।
क्या है विवाद की जड़?
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर लगातार दल बदलने और अपनी सरकार बचाने के लिए बार-बार अलग-अलग दलों से हाथ मिलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की राजनीति राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की वजह से फल-फूल सकी, लेकिन अब वे उन्हीं के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं।
इस पर नीतीश कुमार ने भी जवाबी हमला करते हुए कहा कि वे अपने दम पर बिहार की राजनीति में हैं और किसी के एहसान से नहीं। उन्होंने तेजस्वी को संयम से बोलने की नसीहत दी।
सदन में हंगामा, भाजपा ने उठाए सवाल
तेजस्वी यादव के इस बयान पर सत्ता पक्ष ने कड़ा विरोध जताया। भाजपा नेताओं ने इसे व्यक्तिगत हमला बताया और राजद पर परिवारवादी राजनीति करने का आरोप लगाया। जदयू नेताओं ने भी तेजस्वी को उनके बयान के लिए घेरा।
क्या होगा असर?
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि तेजस्वी यादव का यह बयान आगामी चुनावों से पहले एक बड़ा मुद्दा बन सकता है। यह बयान न सिर्फ बिहार की राजनीति को गर्माएगा, बल्कि राजद और जदयू के बीच की खाई को और गहरा कर सकता है।
अब देखना यह है कि इस विवाद पर राजद और जदयू की आगे क्या प्रतिक्रिया आती है और क्या तेजस्वी यादव अपने बयान पर कायम रहते हैं या कोई सफाई देते हैं।
(तिरहूत न्यूज़ के लिए रिपोर्ट)