
मुजफ्फरपुर। जिले के पारू थाना क्षेत्र के कमलपुरा में कट्टे से केक काटने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी गुड्डू कुमार को गिरफ्तार कर लिया। उसके दो अन्य साथियों चुन्नू कुमार और सिकू कुमार को भी पकड़ा गया, जिनके पास से अवैध हथियार और चोरी की बाइक बरामद हुई।
कैसे हुई गिरफ्तारी?
शुक्रवार रात पुलिस की गश्त टीम पारू नहर के खिखिरिया पुल के पास थी, जब उन्होंने संदिग्ध रूप से एक बाइक पर सवार तीन युवकों को देखा। पुलिस ने उन्हें रोका और तलाशी ली, जिसमें गुड्डू कुमार के पास एक लोडेड कट्टा और कारतूस मिला। वहीं, उसके दोनों साथियों के पास भी कारतूस पाए गए।
चोरी की बाइक भी जब्त
पुलिस को मौके से बिना नंबर की चोरी की बाइक भी मिली, जिससे मामला और गंभीर हो गया।
पहले भी कर चुका है आपराधिक वारदात
पारू थाना प्रभारी मोनू कुमार ने बताया कि गुड्डू कुमार पहले भी वैशाली में एक बैंक लूटकांड में शामिल था और जेल जा चुका है। पूछताछ के बाद तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
कट्टा से केक काटने का वीडियो बना मुसीबत
सोशल मीडिया पर गुड्डू कुमार का कट्टे से केक काटने वाला वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
पुलिस अब इस मामले में और भी गहराई से जांच कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इनका संबंध किसी बड़े अपराधी गिरोह से तो नहीं है।