महिलाएं लाएंगी लीची-लहठी का ब्रांड, शहद-लीची की आकर्षक पैकेजिंग से होगा दोगुना लाभ

Tirhut News

मुजफ्फरपुर जिले की 16 महिला उद्यमी अपने-अपने ब्रांड के तहत लीची, लहठी और शहद का व्यवसाय शुरू करने जा रही हैं। जीविका के सहयोग से इन महिलाओं को उत्पादों की पैकेजिंग और ब्रांडिंग का प्रशिक्षण दिया गया है। पहले चरण में प्रत्येक प्रखंड से एक उद्यमी को चुना गया है, जो अपने ब्रांड को बाजार में लॉन्च करेंगी।
महिला उद्यमी लॉन्च करेंगी पहले चरण में जिले के 16 प्रखंड में अपना ब्रांड
प्रखंडों में तीन-तीन कर्मियों को इसके लिए प्रशिक्षित किया गया है। पटना से आई एनईएफएसपी की टीम ने इन्हें प्रशिक्षित किया है। प्रतिभागियों को पैकिंग के महत्व, उसकी तकनीक, बारीकियां और उत्पाद की आकर्षक
अपना ब्रांड से होगा दोगुना फायदा
जीविका के राजीव रंजन ने बताया कि अब तक जीविका की महिलाओं के उत्पाद को दूसरे लोग ले जा रहे। अब महिलाएं खुद इसे लॉन्च करेंगी। हर प्रखंड में एक-एक उद्यमी तैयार होगी। इससे जो महिला शहद 80-90 रुपये में दे रही हैं, खुद प्रोडक्ट लॉन्च करेंगी तो 300-350 रुपये में बिकेगा। इस तरह उनको दोगुना लाभ होगा।
प्रस्तुति के तरीके की जानकारी दी गई। इसके साथ ही लाइव डेमो देकर उद्यमियों को व्यावहारिक अनुभव दिया गया, ताकि उनका आत्मविश्वास बढ़े और उत्पादों की पैकेजिंग कर व्यवसाय कर सके।
अब तक अन्य ब्रांड जीविका समूह की महिलाओं से शहद और अन्य उत्पाद खरीदते थे, लेकिन अब ये महिलाएं खुद अपने ब्रांड नाम से उत्पाद बेचेंगी, जिससे उनकी आमदनी में दोगुनी वृद्धि होगी।
प्रशिक्षण और लाभ:

• ब्रांडिंग और पैकेजिंग: पटना से आई एनईएफएसपी टीम ने प्रशिक्षण दिया।

• व्यावसायिक लाभ: शहद, जो पहले ₹80-₹90 में बिकता था, अब ब्रांडिंग के बाद ₹300-₹350 तक बिकेगा।

• महिला सशक्तिकरण: हर प्रखंड में तीन-तीन कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया ताकि वे उद्यमियों की मदद कर सकें।
यह पहल महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ मुजफ्फरपुर के लीची और लहठी उद्योग को नई पहचान देने में मदद करेगी। यह स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय बाजार में पहुंचाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *