बीआरएबीयू पीजी की दूसरी मेरिट लिस्ट जारी, 10 मार्च तक होगा दाखिला

Tirhut News

मुजफ्फरपुर, तिरहूत न्यूज।

बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय (बीआरएबीयू) में पोस्टग्रेजुएट (PG) कोर्स में दाखिले के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। इस लिस्ट में 3,651 छात्रों के नाम शामिल किए गए हैं। छात्र 5 मार्च से 10 मार्च तक नामांकन करा सकते हैं।

दाखिले को लेकर दिशा-निर्देश

• दाखिला तिथि: 5 मार्च से 10 मार्च तक

• कॉलेजों को भेजे गए निर्देश: डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह ने सभी कॉलेजों के प्राचार्यों और विभागाध्यक्षों को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं।

• पहली मेरिट लिस्ट में: 10,885 छात्रों का चयन हुआ था, जिसमें से 6,600 छात्रों ने दाखिला लिया।

• आगे क्या? यदि दूसरी लिस्ट के बाद भी सीटें खाली रह जाती हैं, तो तीसरी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।

कॉलेज और विषयवार कटऑफ

आरएन कॉलेज

• गणित – 72% (सबसे अधिक)

एलएस कॉलेज

• कॉमर्स – 67%

• भोजपुरी – 64.63%

• बॉटनी – 66%

• केमेस्ट्री – 65.38%

• इकोनॉमिक्स – 58.5%

• इंग्लिश – 61.38%

• इतिहास – 60.75%

• फिजिक्स – 69%

एमडीडीएम कॉलेज

• जूलॉजी – 71%

• गणित – 64.13%

• केमेस्ट्री – 62.13%

नीतीश्वर कॉलेज

• समाजशास्त्र – 60.38%

आरबीबीएम कॉलेज

• होम साइंस – 66.38%

• साइकोलॉजी – 64%

आरडीएस कॉलेज

• प्राचीन भारत – 60.38%

• बॉटनी – 65%

• केमेस्ट्री – 64.88%

• कॉमर्स – 67.38%

• इकोनॉमिक्स – 60.13%

• गणित – 69.5%

34 साल बाद फार्मेसी डिग्री सत्यापन

बीआरएबीयू में फार्मेसी की डिग्रियों का सत्यापन 34 साल बाद हुआ, जिससे कई छात्रों को राहत मिली।

• किनकी डिग्रियां सत्यापित हुईं? एमआईटी के 10 छात्रों की डिग्रियों का सत्यापन किया गया।

• समस्या क्या थी? ये डिग्रियां 1990 से 2005-06 तक की थीं, जिनका सत्यापन अब तक नहीं हुआ था।

• विदेशों में नौकरी कर रहे छात्रों को राहत – सत्यापन न होने के कारण कई छात्रों को नौकरियों में परेशानी हो रही थी।

• यूनिवर्सिटी की प्रतिक्रिया:

• उप परीक्षा नियंत्रक डॉ. रेणु बाला ने बताया कि सभी डिग्रियों का सत्यापन कर भेज दिया गया है।

• सभी डिग्रियां सही पाई गई हैं।

छात्रों के लिए क्या करें?

• यदि आपका नाम दूसरी मेरिट लिस्ट में है, तो 10 मार्च से पहले दाखिला जरूर कराएं

• फार्मेसी के छात्र अपने सत्यापित डिग्री सर्टिफिकेट के लिए संबंधित विभाग से संपर्क करें।

लेटेस्ट अपडेट के लिए जुड़े रहें!

ताजा खबरों और एजुकेशन अपडेट्स के लिए तिरहूत न्यूज को फॉलो करें।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *