PK का पीएम मोदी और भाजपा पर बड़ा हमला

Tirhut News

PK का पीएम मोदी और भाजपा पर बड़ा हमला

बोले – अभी मोदी चाहे नीतीश को जितना लाडला बोल लें, अगर चुनाव NDA जीती तो नीतीश को नहीं बनाएंगे CM
बेतिया (पश्चिम चंपारण) : जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर (PK) अपनी जन सुराज उद्घोष यात्रा के तहत 5 मार्च को पश्चिम चंपारण पहुंचे। यहां उन्होंने प्रेसवार्ता कर यह घोषणा की कि हर जिले में राजनीतिक बैठक और आमसभा के बाद दोबारा से पदयात्रा शुरू की जाएगी।

प्रेसवार्ता के दौरान जब उनसे NDA के मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर सवाल किया गया, तो PK ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार आकर नीतीश कुमार को “बिहार का लाडला” मुख्यमंत्री बता रहे थे, लेकिन चुनाव के बाद भाजपा उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी। PK ने चुनौती देते हुए कहा—

“मैं मोदी जी से अपील करता हूं कि अगली बार बिहार आएं तो यह घोषणा करें कि यही लाडले अगले 5 साल भी मुख्यमंत्री रहेंगे। अगर ऐसा हुआ, तो भाजपा को चंपारण की हर सीट पर हार का सामना करना पड़ेगा। भाजपा, नीतीश कुमार को सिर्फ चुनावी मुखौटा बना रही है, लेकिन जीतने के बाद अपना मुख्यमंत्री बनाएगी।”

PK की बड़ी भविष्यवाणी

“नीतीश कुमार किसी भी स्थिति में बिहार के अगले मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे”

नीतीश कुमार के पाला बदलने की अटकलों पर बोलते हुए PK ने कहा—

“नीतीश जी में इतना दम नहीं कि वे चुनाव से पहले पलटी मार लें। वे हमेशा चुनाव के बाद पलटी मारते हैं। उन्होंने 2015 के अलावा अपने पूरे राजनीतिक जीवन में भाजपा के बिना चुनाव नहीं लड़ा है। भाजपा की ताकत, पैसे और संगठन के भरोसे वे चुनाव लड़ते हैं। लेकिन इस बार जनता भी मन बना चुकी है कि जदयू को इतनी कम सीटें मिलेंगी कि उनके किसी तरफ जाने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा।”

PK का साफ कहना है कि इस बार नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं बनने वाले हैं।

बिहार सरकार के बजट पर प्रशांत किशोर का तीखा हमला

“बजट में ऐसी कोई योजना नहीं जिससे बिहार की स्थिति सुधर सके”

बिहार सरकार द्वारा पेश किए गए बजट को प्रशांत किशोर ने निराशाजनक और छलावा करार दिया। उन्होंने कहा—

• “पिछले 18-19 वर्षों से बिहार का बजट एक जैसा है।”

• “न इसमें प्रति व्यक्ति आय बढ़ाने की कोई योजना है, न पलायन रोकने की कोई ठोस पहल।”

• “शिक्षा, रोजगार और उद्योगों के विकास पर कोई ठोस प्रावधान नहीं किया गया।”

PK ने सवाल उठाया कि बिना ठोस नीति के बिहार की स्थिति में सुधार कैसे आएगा?

जन सुराज की रणनीति – फिर शुरू होगी पदयात्रा

प्रशांत किशोर ने बताया कि संगठन की मांग पर हर जिले में जन सुराज उद्घोष यात्रा के तहत आमसभाएं और राजनीतिक बैठकें की जाएंगी। इसके बाद फिर से जन सुराज की पदयात्रा शुरू की जाएगी।

PK का यह दौरा बिहार की राजनीति में नए समीकरणों का संकेत दे रहा है। बिहार चुनाव के मद्देनजर उनके बयान काफी अहम माने जा रहे हैं।

📌 तिरहूत न्यूज पर राजनीति से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें!

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *