पैर छूकर प्रणाम किया, फिर प्रोफेसर का फोड़ दिया सिर

Tirhut News

बीआरएबीयू: गणित विभागाध्यक्ष डॉ. संजय कुमार पर हमला, सिर फोड़ा
मुजफ्फरपुर: बीआरएबीयू (बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय) के गणित विभाग के अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार पर शुक्रवार शाम दो युवकों ने अचानक हमला कर दिया। पहले उन्होंने डॉ. कुमार के पैर छूकर प्रणाम किया, फिर उन पर हमला कर उनका सिर फोड़ दिया।

गंभीर रूप से घायल डॉ. संजय कुमार को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया। सूचना मिलते ही विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. डीसी राय अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

कैसे हुआ हमला?

डॉ. संजय कुमार शुक्रवार शाम विभाग से घर लौट रहे थे, तभी दो युवक उनके पास आए। पहले उन्होंने सम्मान जताते हुए पैर छुए, फिर अचानक हमला कर दिया। सिर पर वार किए जाने से वे मौके पर ही बेहोश हो गए।

डिस्टेंस एजुकेशन से जुड़ी जांच रिपोर्ट का कनेक्शन?

डॉ. संजय कुमार विश्वविद्यालय के डिस्टेंस एजुकेशन विभाग के नोडल अधिकारी भी हैं। हाल ही में उन्होंने डिस्टेंस से जुड़ी एक रिपोर्ट विवि प्रशासन को सौंपी थी, जिसमें कई अधिकारियों पर सवाल उठाए गए थे। इस हमले को उसी रिपोर्ट से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि, पुलिस ने कहा है कि प्रोफेसर का बयान दर्ज होने के बाद ही हमले के पीछे की वजह स्पष्ट होगी।

हमलावरों की पहचान में जुटी पुलिस

घटना के बाद से प्रोफेसर डरे हुए हैं और ज्यादा बात करने से बच रहे हैं। पुलिस ने विभाग में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है और कुछ अहम सुराग मिलने का दावा किया है। विभाग के गार्ड और कर्मचारियों से भी पूछताछ की गई है।

पुलिस का बयान

सिटी एसपी विश्वजीत दयाल ने कहा, “गणित विभागाध्यक्ष का बयान अभी दर्ज नहीं हुआ है। गार्ड और अन्य कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज से हमलावरों की पहचान की जा रही है।”

विश्वविद्यालय प्रशासन ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *