Muzaffarpur: जिले की 49 महिला कर्मियों को किया गया सम्मानित, डीएम की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन

Tirhut News

मुजफ्फरपुर: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर समाहरणालय सभागार में महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिला पदाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में 49 महिला कर्मियों को सम्मानित किया गया।

समारोह का शुभारंभ

समारोह का उद्घाटन डीएम, एसएसपी, एसडीओ पश्चिमी, प्रशिक्षु आईपीएस, डीपीएम जीविका, डीपीओ आईसीडीएस और अन्य अधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सुश्री सुष्मिता कुमारी ने किया।

सम्मानित होने वाली महिलाएं एवं बच्चियां

नगर निगम की 5 महिला स्वच्छता कर्मी

स्वास्थ्य विभाग की 5 महिला कर्मी

आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका – 5

अनुरक्षक पंप संचालिका – 5

शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा की 5 कक्षपाल व 1 सहायक अधीक्षक

महिला पुलिसकर्मी – 5

छात्राएं – 5

खिलाड़ी – 5

समाहरणालय संवर्ग की लिपिक/परिचारी – 5

जीविका दीदी – 5

अन्य महिलाएं एवं बच्चियां – 12

महिला सशक्तिकरण की मिसाल बनीं सम्मानित महिलाएं

• ज्योति कुमारी ने बाल विवाह का विरोध कर अपनी पढ़ाई जारी रखी।

• जीविका दीदियां आत्मनिर्भर बनकर सोलर से सिंचाई, ड्रोन उड़ाने, प्रोड्यूसर कंपनी खोलने जैसे कार्य कर समाज को प्रेरित कर रही हैं।

डीएम ने की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील

समारोह में डीएम सुब्रत कुमार सेन ने महिलाओं को मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना जैसी योजनाओं से जुड़ने की अपील की।

महिला सुरक्षा के लिए हेल्पलाइन नंबर

महिला हेल्पलाइन (टोल फ्री): 181

वन स्टॉप सेंटर मुजफ्फरपुर: 9771468021

महिला हेल्पडेस्क से मिलेगी सहायता

महिला हेल्पडेस्क पुलिस थानों में कार्यरत है, जहां महिला पुलिसकर्मी उनकी समस्याओं को सुनकर समाधान करती हैं।

समारोह में वरिष्ठ अधिकारियों के विचार

• वरीय पुलिस अधीक्षक ने महिलाओं को शिक्षा, स्वावलंबन और जागरूकता के लिए प्रेरित किया।

• अन्य अधिकारियों ने महिलाओं के योगदान की सराहना करते हुए समाज में उनके बढ़ते प्रभाव को सकारात्मक बदलाव बताया।

यह कार्यक्रम महिलाओं के सशक्तिकरण और उनके अधिकारों की सुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहें तिरहूत न्यूज़ से!

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *