
मुजफ्फरपुर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नवनिर्मित जिला कार्यालय का विधिवत उद्घाटन पश्चिमी जिले के अध्यक्ष हरिमोहन चौधरी ने पूजा-अर्चना के साथ किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री राज भूषण निषाद सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपने विचार रखे।
पर्यावरण संरक्षण की अनूठी पहल
उद्घाटन कार्यक्रम में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत कार्यालय परिसर में 101 पेड़ लगाए गए। पार्टी नेताओं ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व को रेखांकित करते हुए इस पहल को समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।
कार्यक्रम में मौजूद गणमान्य लोग
इस अवसर पर भाजपा पूर्वी के जिलाध्यक्ष विवेक कुमार, पश्चिमी जिलाध्यक्ष हरिमोहन चौधरी, विधायक अरुण सिंह, पूर्व मंत्री इंजीनियर अजीत कुमार, मेयर निर्मला साहू समेत बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
भाजपा के इस कदम को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सकारात्मक पहल माना जा रहा है, जिससे समाज में जागरूकता बढ़ेगी।