
पटना: राजधानी पटना में बर्ड फ्लू (H5N1 वायरस) के मामले सामने आने के बाद चिकन खाने वालों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के पूर्वी प्रक्षेत्र के फॉर्म में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है, जहां 25 मुर्गियों की अचानक मौत के बाद उनके सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजे गए थे। रिपोर्ट में H5N1 बर्ड फ्लू संक्रमण की पुष्टि होते ही फॉर्म में बची सभी मुर्गियों को नष्ट कर दिया गया है।
बर्ड फ्लू का असर: चिकन मार्केट में पसरा सन्नाटा
पटना में बर्ड फ्लू फैलने के कारण चिकन दुकानों पर ग्राहक नहीं पहुंच रहे हैं। होली के त्यौहार को देखते हुए जहां पहले चिकन की बिक्री बढ़ जाती थी, वहीं अब दुकानदारों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। लगातार हो रही मुर्गियों की मौत से लोगों में दहशत का माहौल है।
मुर्गी से इंसानों तक फैल सकता है संक्रमण
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के निदेशक डॉ. अनूप दास ने बताया कि बर्ड फ्लू का संक्रमण इंसानों में भी फैल सकता है। मुर्गियों के सेवन से यह बीमारी मनुष्यों को प्रभावित कर सकती है, जिसके लक्षण तेज बुखार, सर्दी-जुकाम, नाक बहना और सांस लेने में तकलीफ के रूप में दिख सकते हैं।
प्रशासन की अपील: चिकन से दूरी बनाएं
बर्ड फ्लू के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने लोगों को चिकन और अंडे के सेवन से बचने की सलाह दी है। त्योहार के मौके पर सतर्कता बरतना जरूरी है ताकि यह संक्रमण और न फैले।
क्या करें, क्या न करें?
✅ पूरी तरह से पका हुआ चिकन और अंडे ही खाएं।
✅ कच्चे मीट के संपर्क में आने के बाद हाथ धोएं।
✅ चिकन मार्केट और फार्म से दूरी बनाए रखें।
❌ संक्रमित मुर्गियों को छूने या उनके आसपास रहने से बचें।
❌ अधपका या कच्चा चिकन बिल्कुल न खाएं।
पटना में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद चिकन खाने वालों को सावधानी बरतने की जरूरत है। प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और सतर्क रहें ताकि यह संक्रमण और न फैले।