
दरभंगा: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने आज दरभंगा में प्रेसवार्ता के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर तीखे हमले किए। बाबा बागेश्वर के हिंदू राष्ट्र वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि “कोई बाबा देश नहीं चलाते हैं, देश का कानून संसद में बनता है, किसी बाबा के दरबार में नहीं। अगर भाजपा इस बयान का समर्थन कर रही है, तो मोदी और अमित शाह संसद में हिंदू राष्ट्र की घोषणा करें।”
प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि इस लोकसभा चुनाव में जनता ने स्पष्ट कर दिया है कि संविधान से कोई भी समझौता नहीं होगा। उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा, “अगर भाजपा में दम है, तो खुले तौर पर कहे कि वे संविधान बदलकर हिंदू राष्ट्र लागू करेंगे।”
भाजपा विधायक के बयान पर पलटवार – “यह उनके बाप का राज नहीं कि तय करेंगे कौन घर से कब निकलेगा!”
दरभंगा के एक भाजपा विधायक द्वारा होली के दिन मुसलमानों को घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह देने पर प्रशांत किशोर ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “क्या यह भाजपा विधायक के बाप का राज है कि वे तय करेंगे कि कौन घर से कब निकलेगा? जनता को अपना फैसला खुद करना है, न कि किसी पार्टी के नेता के इशारे पर चलना है।”
तेजस्वी यादव पर निशाना – “मुसलमान अब लालटेन से बाहर निकल रहे हैं!”
राजद द्वारा प्रशांत किशोर पर भाजपा की ‘B टीम’ होने का आरोप लगाने पर उन्होंने तेजस्वी यादव पर भी करारा हमला बोला। उन्होंने कहा, “तेजस्वी यादव को मुफ्त में मुसलमानों का वोट लेने की आदत हो गई है। वे मुसलमानों को डराते हैं कि अगर हमें वोट नहीं दिया तो भाजपा आ जाएगी। लेकिन अब मुसलमानों को विकल्प मिल गया है – जन सुराज। जिस दिन मुसलमान राजद से निकल जाएंगे, लालटेन बुझ जाएगी।”
“दरभंगा में इस बार सीधा मुकाबला भाजपा और जन सुराज के बीच”
प्रशांत किशोर ने दावा किया कि इस बार दरभंगा लोकसभा सीट पर मुकाबला भाजपा और जन सुराज के बीच होगा। उन्होंने कहा, “दरभंगा को भाजपा का गढ़ कहा जाता है, लेकिन यह सिर्फ विकल्पहीनता के कारण था। लोगों ने जंगल राज के डर से भाजपा को वोट दिया था, लेकिन अब जन सुराज एक मजबूत विकल्प के रूप में उभर रहा है।”
प्रशांत किशोर ने दरभंगा में अपनी प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा और राजद दोनों पर आक्रामक रुख अपनाया। हिंदू राष्ट्र से लेकर मुस्लिम वोट बैंक तक, हर मुद्दे पर उन्होंने खुलकर अपनी बात रखी। अब देखना दिलचस्प होगा कि आगामी चुनावों में जन सुराज कितना प्रभाव डाल पाता है।
इस खबर को तिरहूत न्यूज पर सबसे पहले पढ़ें!