होली स्पेशल ट्रेनों की सौगात: यात्रियों की सुविधा के लिए 30 जोड़ी अतिरिक्त ट्रेनें चलेंगी

Tirhut News

होली के अवसर पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने 30 जोड़ी अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों का संचालन विभिन्न प्रमुख शहरों जैसे पटना, दिल्ली, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, हावड़ा, रक्सौल, दरभंगा, समस्तीपुर, और उदयपुर के बीच किया जाएगा। इन ट्रेनों से यात्रियों को कंफर्म टिकट मिलने में आसानी होगी और सफर सुगम बनेगा।
1. दिल्ली-पटना वंदे भारत स्पेशल

• नई दिल्ली-पटना (02436): 20 मार्च तक, सप्ताह में 6 दिन (सोमवार छोड़कर)

• पटना-नई दिल्ली (02435): 21 मार्च तक, सप्ताह में 6 दिन (मंगलवार छोड़कर)

• समय: सुबह 08:30 बजे प्रस्थान, रात 20:10 बजे आगमन

2. गोंदिया-पटना स्पेशल

• गोंदिया-पटना (08897): 11 व 12 मार्च

• पटना-गोंदिया (08898): 12 व 13 मार्च

• समय: 11:00 AM प्रस्थान, अगले दिन 11:00 AM आगमन

3. उदयपुर सिटी-पटना स्पेशल

• उदयपुर सिटी-पटना (09651): 11, 18 और 25 मार्च

• पटना-उदयपुर सिटी (09652): 13, 20 और 27 मार्च

• समय: रात 11:00 बजे प्रस्थान, तीसरे दिन सुबह 03:30 बजे आगमन

4. पुणे-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल

• पुणे-दानापुर (01481): 10, 14 और 17 मार्च

• दानापुर-पुणे (01482): 12, 16 और 19 मार्च

• समय: पुणे से शाम 7:55 बजे प्रस्थान, तीसरे दिन सुबह 5:00 बजे आगमन

5. अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल

• अहमदाबाद-दानापुर (09417): 10, 17, 24 और 31 मार्च

• दानापुर-अहमदाबाद (09418): 11, 18, 25 मार्च और 1 अप्रैल

• समय: सुबह 09:10 बजे प्रस्थान, अगले दिन 20:30 बजे आगमन
रेलवे द्वारा शुरू की गई ये होली स्पेशल ट्रेनें यात्रियों की यात्रा को सुगम बनाएंगी और त्योहारी भीड़ को कम करेंगी। जिन यात्रियों को सफर करना है, वे जल्द से जल्द टिकट बुक कर लें, क्योंकि त्योहार के समय टिकटों की भारी मांग होती है।

ट्रेन का पूरा शेड्यूल देखने और बुकिंग करने के लिए IRCTC वेबसाइट पर जाएं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *