
मुजफ्फरपुर : प्रेम, भाईचारा, शांति और सद्भाव का प्रतीक होली पर्व सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो, इसे सुनिश्चित करने के लिए जिला पदाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिले के अधिकारीगण एवं जिला शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
शांति एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने की अपील
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि होली का पर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जाए, इसके लिए सभी को आपसी प्रेम एवं भाईचारा बनाए रखना होगा। उन्होंने जिलावासियों से प्रशासन को सहयोग करने की अपील की ताकि शांति एवं विधि-व्यवस्था बनी रहे।
होलिका दहन की तिथि एवं आयोजन स्थलों का निरीक्षण
बैठक में बाबा गरीब नाथ मंदिर के प्रधान पुजारी श्री विनय पाठक ने जानकारी दी कि पंचांग के अनुसार 13 मार्च को होलिका दहन एवं 15 मार्च को होली मनाई जाएगी। इसके अलावा, अधिकारीद्वय ने सभी थानाध्यक्षों एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों (BDO) को होलिका दहन स्थलों का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।
कानून-व्यवस्था एवं असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर
• असामाजिक तत्वों एवं उपद्रवियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी।
• 107 की निरोधात्मक कार्रवाई में तेजी लाई जाएगी।
• डीजे एवं अश्लील भोजपुरी गानों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया। उल्लंघन करने पर भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 296/79 के तहत प्राथमिकी दर्ज होगी।
• शराबबंदी अभियान तेज किया जाएगा, अवैध शराब बिक्री, सेवन एवं परिवहन पर सख्त कार्रवाई होगी।
• बाइकर्स गैंग एवं हुड़दंगियों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।
खाद्य पदार्थों की जांच एवं चिकित्सा सुविधाएँ
• मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री रोकने हेतु विशेष अभियान चलाया जाएगा। फूड इंस्पेक्टर को सैंपल कलेक्ट कर नियमानुसार जांच करने का निर्देश दिया गया।
• सिविल सर्जन को मेडिकल टीम गठित करने एवं अस्पतालों को अलर्ट मोड में रखने का निर्देश दिया गया।
• एम्बुलेंस एवं अग्निशमन यंत्रों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
यातायात एवं बिजली-पानी आपूर्ति की विशेष व्यवस्था
• होली के दौरान सुगम यातायात के लिए ट्रैफिक पुलिस को अलर्ट रहने को कहा गया।
• पार्किंग व्यवस्था को दुरुस्त रखने एवं सड़कों पर अनावश्यक भीड़ न बढ़े, इसके लिए विशेष योजना बनाई गई।
• बिजली एवं पेयजल आपूर्ति निर्बाध रूप से जारी रखने के निर्देश दिए गए।
कंट्रोल रूम एवं निगरानी टीम की तैनाती
होली पर्व के दौरान विधि-व्यवस्था की निगरानी कंट्रोल रूम एवं वीडियोग्राफी टीम द्वारा की जाएगी। सभी संबंधित अधिकारियों को अपनी ड्यूटी पर तैनात रहने तथा वरीय पदाधिकारियों को भ्रमणशील रहकर मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में उपस्थित अधिकारीगण
बैठक में नगर आयुक्त श्री विक्रम वीरकर, अपर समाहर्ता (राजस्व) श्री संजीव कुमार, अपर समाहर्ता (विधि व्यवस्था) श्री सुधीर कुमार सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। इसके अलावा, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।
— तिरहूत न्यूज