
मुजफ्फरपुर: बिहार पुलिस ने होली से पहले अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 कारोबारियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक महिला भी शामिल है। इस दौरान 223.62 लीटर विदेशी शराब, 28 लीटर स्पिरिट, नकली शराब बनाने वाले केमिकल, नकली रैपर और बोतल के ढक्कन बरामद किए गए हैं।
6 थाना क्षेत्रों में एक साथ छापेमारी
होली को देखते हुए मध निषेध थाना द्वारा जिले में अवैध शराब बिक्री और नकली शराब फैक्ट्रियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सरैया, कांटी, कुढ़नी, सकरा, पारु और मिठनपुरा थाना क्षेत्रों में एक साथ छापेमारी की गई।
बड़ी मात्रा में अवैध शराब और सामग्री जब्त
पुलिस के अनुसार, छापेमारी के दौरान कांटी से एक महिला कारोबारी समेत सात लोग गिरफ्तार किए गए, जबकि पारु में रामबाबू चौधरी अपने घर में स्पिरिट निर्माण कर रहा था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान—
✔ 223.62 लीटर विदेशी शराब जब्त
✔ 28 लीटर स्पिरिट बरामद
✔ नकली शराब बनाने वाले केमिकल, रैपर और अन्य सामग्री बरामद
होली को देखते हुए पुलिस की सख्त निगरानी
मध निषेध थाने के अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया कि होली के मद्देनजर शराब तस्करी और नकली शराब बनाने की गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर इन कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया।
बिहार में शराबबंदी कानून लागू है, लेकिन त्योहारी सीजन में अवैध शराब तस्करों की सक्रियता बढ़ जाती है। ऐसे में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है और अपराधियों को पकड़ने के लिए निगरानी बढ़ा दी गई है।
होली के दौरान और भी बढ़ सकती है तस्करी
पिछले कुछ दिनों में अवैध शराब तस्करी के कई मामले सामने आए हैं, और पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। अधिकारियों के अनुसार, होली के दौरान शराब की तस्करी बढ़ सकती है, इसलिए पुलिस मुस्तैदी से नजर रख रही है।
➡ क्या बिहार में शराबबंदी पूरी तरह सफल हो सकती है? अपनी राय हमें कमेंट में बताएं।