होली पर्व पर पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने दिया सौहार्द का संदेश, समर्थकों संग खेली रंगों की होली

Tirhut News

मुजफ्फरपुर (कांटी): होली पर्व पुरखों की याद दिलाने के साथ ही आपसी भाईचारे को मजबूत करने का संदेश देता है। यह पर्व शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाना चाहिए। उक्त बातें राज्य के पूर्व मंत्री एवं बीजेपी के वरिष्ठ नेता ई. अजीत कुमार ने कांटी विधानसभा क्षेत्र के दामोदरपुर स्थित स्वयंवर विवाह भवन में आयोजित होली मिलन समारोह में कहीं।


पूर्व मंत्री ने कहा कि होली सिर्फ एक पर्व नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने का माध्यम है। इस दिन सभी वर्गों के लोग एक-दूसरे के घर जाते हैं और खुशी का इजहार करते हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि सभी पर्वों को प्रेम और भाईचारे के साथ मनाना चाहिए ताकि समाज में एकजुटता बनी रहे।

समर्थकों संग गूंजे फगुआ गीत, अबीर-गुलाल उड़ाकर मनाई होली

इस अवसर पर पूर्व मंत्री अजीत कुमार अपने समर्थकों के साथ फगुआ गीत पर झूमते नजर आए। उन्होंने सभी को रंग और अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में शामिल कार्यकर्ताओं ने भी जमकर रंगों की बौछार की और उत्साह के साथ होली मनाई।


कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद

इस होली मिलन समारोह में मुखिया इंद्र मोहन झा, पूर्व मुखिया नंदकिशोर सिंह, पैक्स अध्यक्ष राजेश कुमार, सुनिल शर्मा, अखिलेश कुमार उर्फ मिठू पांडेय, हरदेव ठाकुर, बमबम शाही, अरविंद सिंह, टुन्ना शर्मा, पिंकू सिंह, छोटन सिंह, अनुरोध चौधरी, बिट्टू गुप्ता, सरोज कुमार, निर्मल चौधरी, चंचल कुमार, मनमोहन कुमार, हीरालाल उर्फ मंकु पाठक, मुन्ना शाही, अरविंद सिंह उर्फ चुनचुन समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

– तिरहूत न्यूज

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *