
शिवहर: बिहार के शिवहर जिले में होली के दिन एक दिल दहला देने वाली हत्या की घटना सामने आई है। पिपराही थाना क्षेत्र के डुब्बा नदी धनकोल तटबंध के पास बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यक्ति की पत्नी और बच्चों के सामने गोली मारकर हत्या कर दी। परिवार गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन अपराधियों को दया नहीं आई। इस निर्मम घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है।
दिनदहाड़े मर्डर से इलाके में दहशत
मृतक की पहचान रिगा गांव निवासी के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब लोग होली के रंग में सराबोर थे, तब अपराधियों ने इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पिपराही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, मृतक की पत्नी और बच्चे बेसुध हैं और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
चाकू से भी हमला करने का शक, पुलिस जांच में जुटी
शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, हत्या गोली मारकर की गई, लेकिन कुछ चश्मदीदों ने बताया कि अपराधियों ने चाकू से भी हमला किया। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और अपराधियों की पहचान करने में जुटी है।
एसडीपीओ का बयान:
“पुलिस को सूचना मिली थी कि डुब्बा नदी धनकोल तटबंध के पास एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल, अपराधियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”
— सुशील कुमार, एसडीपीओ
अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
इस निर्मम हत्या से इलाके में आक्रोश है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग की है। परिजनों ने भी दोषियों की गिरफ्तारी की गुहार लगाई है। पुलिस अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है और अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
पुलिस अपील कर रही है कि यदि किसी के पास इस घटना से जुड़ी कोई भी जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।