मुजफ्फरपुर: सहायक लोको पायलट की गर्दन कटी लाश मिली, सनसनी

Tirhut News

मुजफ्फरपुर। सोनपुर रेल मंडल में तैनात सहायक लोको पायलट अमरेंद्र कुमार (33) की गर्दन कटी लाश कुढ़नी-तुर्की स्टेशन के बीच रेल लाइन किनारे मिलने से हड़कंप मच गया। आशंका जताई जा रही है कि वे किसी ट्रेन की चपेट में आ गए। इस घटना के बाद रेलवे महकमे में सनसनी फैल गई है।

परिवार में मचा कोहराम

मृतक शिवहर जिले के हिरम्मा थाना क्षेत्र के बेलाही दुल्लह गांव के निवासी थे और वर्तमान में काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के छाता चौक पर किराए के मकान में पत्नी और दो छोटे बच्चों के साथ रहते थे। पत्नी इस घटना के बाद सदमे में हैं और कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं हैं।

कैसे हुआ हादसा?

मृतक लोको पायलट का शुक्रवार को रेस्ट था और शनिवार को उनकी ड्यूटी शहीद एक्सप्रेस में थी। उन्हें सुबह साढ़े 11 बजे मुजफ्फरपुर जंक्शन पर रिपोर्ट करना था, लेकिन इससे पहले ही उनकी मौत की खबर आ गई।

जांच जारी

• मृतक का मोबाइल घर पर छूटा था, जिससे यह पता नहीं चल सका कि घटना से पहले वे कहां थे और किनसे संपर्क में थे।

• पुलिस मोबाइल का सीडीआर (Call Detail Record) निकाल रही है, जिससे मौत के कारणों का पता लगाया जा सके।

• कुढ़नी स्टेशन मास्टर की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एसकेएमसीएच में पोस्टमार्टम कराया और फिर परिजनों को सौंप दिया।

रेलवे कर्मियों में शोक

रेलवे कर्मचारियों के बीच इस घटना से शोक की लहर है। पहले वे समस्तीपुर डिवीजन के रक्सौल में कार्यरत थे। अब पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है कि यह आत्महत्या है, हादसा या कुछ और।

👉 इस घटना से जुड़े अपडेट के लिए बने रहें तिरहूत न्यूज के साथ।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *