
पटना: बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर बिहार विधानमंडल बजट सत्र के दसवें दिन आज विधानसभा पोर्टिको के बाहर विपक्ष ने जबरदस्त हंगामा और प्रदर्शन किया। विपक्ष ने दावा किया कि बिहार में सुशासन की सरकार पूरी तरह खत्म हो चुकी है और नीतीश कुमार को इस्तीफा देना चाहिए।
“बिहार में लॉ एंड ऑर्डर ध्वस्त” – RJD विधायक रणविजय साहू
राजद विधायक रणविजय साहू ने राज्य में कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा:
“बिहार में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है। नीतीश कुमार से सरकार नहीं संभल रही है। मैं बिहार के राज्यपाल से मांग करता हूं कि राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए।”
बेंगलुरु में गोपालगंज के तीन युवकों की हत्या पर दुख
रणविजय साहू ने बेंगलुरु में बिहार के गोपालगंज जिले के तीन युवकों की निर्मम हत्या को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा:
“बिहार के लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई, यह बहुत ही दुखद घटना है। सरकार का इकबाल खत्म हो चुका है।”
नीतीश सरकार पर विपक्ष का दबाव बढ़ा
विधानसभा के बाहर हुए इस हंगामे और राष्ट्रपति शासन की मांग के बाद बिहार की राजनीति और गर्म हो गई है। अब देखने वाली बात होगी कि सरकार इस पर क्या जवाब देती है।
📢 क्या बिहार में राष्ट्रपति शासन लगना चाहिए? अपनी राय हमें कमेंट में बताएं!