
मुजफ्फरपुर : राज्य के पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अजीत कुमार ने मंगलवार को मड़वन प्रखंड के फंदा नुनिया टोला में आयोजित किसान-मजदूर-युवा संवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि वे गरीबों को उनका हक दिलाने के लिए अंतिम दम तक संघर्ष करेंगे और हर संभव प्रयास करेंगे कि जरूरतमंदों को सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ मिले।
ग्रामीणों ने उठाई ये प्रमुख मांगें
बैठक में मोहम्मदपुर खाजे पंचायत के फंदा, कारगिल टोला, चैनपुर, फरकबा टोला और द्वारिका नाथपुर के ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं रखीं। इनमें शामिल थे:
• प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वे में भेदभाव का आरोप और इसे निष्पक्ष रूप से कराने की मांग।
• गरीबों को मिलने वाली पेंशन राशि में बढ़ोतरी और जो पेंशन से वंचित हैं, उन्हें इसका लाभ दिलाने की अपील।
• पगडंडी सड़कों को मुख्य सड़कों से जोड़ने की जरूरत।
• झोपड़ियों के ऊपर से गुजर रही 11 हजार KVA की हाईटेंशन बिजली लाइन को सड़क किनारे शिफ्ट करने की मांग।
अजीत कुमार ने दिया आश्वासन
श्री कुमार ने कहा कि वे गरीबों की समस्याओं को केंद्र और राज्य सरकार तक पहुंचा चुके हैं और इसके समाधान के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों से बात कर प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वे में तेजी लाने और मनरेगा के तहत स्थानीय मजदूरों को काम दिलाने की पहल करने की बात कही।
उन्होंने दोहराया कि पेंशन की राशि 1500 रुपये करने की मांग सरकार के समक्ष रखी गई है और जल्द ही इस पर सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा। पेंशन से वंचित लोगों को ऑनलाइन आवेदन करने की सलाह दी गई।
बिजली लाइन शिफ्ट करने का भरोसा
ग्रामीणों की सबसे बड़ी चिंता झोपड़ियों के ऊपर से गुजर रही 11 हजार KVA की हाईटेंशन लाइन को लेकर थी, जिससे लगातार दुर्घटनाएं हो रही थीं। इस पर अजीत कुमार ने शीघ्र ही विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों से बात कर समाधान निकालने का आश्वासन दिया।
सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का आह्वान
बैठक के दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे गरीबों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलाने में सहयोग करें।
बैठक में ये लोग रहे मौजूद
बैठक की अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता अखिलेश महतो ने की। इस अवसर पर जयकिशन कुमार चौहान, मो. शमीम, नवल सिंह, शिवजी महतो, गोनऊर सहनी, मुन्नीलाल सहनी, रघुनाथ सिंह, अमोद सहनी, मंटू महतो, उमेश पासवान, राकेश सिंह, पुटू सिंह और जितेश महतो सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
तिरहूत न्यूज से जुड़े रहें, ताज़ा खबरों के लिए!