
मुजफ्फरपुर | प्रमुख संवाददाता
बाइक चोरी के आरोप में पकड़े गए युवक और उसके जीजा की बेरहमी से पिटाई और 70 हजार रुपये घूस लेने के मामले में पानापुर करियात थानेदार राज बल्लव यादव को एसएसपी सुशील कुमार ने निलंबित कर दिया है। साथ ही, उन्हें पुलिस लाइन में योगदान देने का आदेश दिया गया है।
क्या है मामला?
• सरैया के बहिलवारा निवासी अमन कुमार को बाइक चोरी के आरोप में पानापुर करियात थाने की पुलिस ने पकड़ा था।
• जब उसके जीजा रौशन प्रताप सिंह जानकारी लेने पहुंचे तो उन्हें भी थाने में बंधक बना लिया गया।
• दोनों की बेरहमी से पिटाई करने के बाद 70 हजार रुपये वसूले गए।
• रौशन को एटीएम से 20 हजार रुपये निकालने भेजा गया, जबकि 50 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कराए गए।
• 70 हजार रुपये लेने के बाद दोनों को छोड़ा गया, लेकिन बाइक को 30 हजार रुपये के लिए रोक लिया गया।
मामले ने पकड़ा तूल
थाने से छूटने के बाद रौशन सिंह ने एसएसपी से शिकायत की। वहीं, कांटी के पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने इस मामले को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी। इसके बाद मामले ने तूल पकड़ा। प्रारंभिक जांच में थानेदार की भूमिका संदिग्ध पाई गई, जिसके बाद एसएसपी ने उन्हें सस्पेंड कर विभागीय जांच का आदेश दिया।
अब आगे क्या?
• थानेदार के खिलाफ विभागीय कार्यवाही जारी रहेगी।
• पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए जांच आगे बढ़ाई जाएगी।
• एसएसपी ने साफ कहा है कि घूसखोरी और पुलिसिया ज्यादती बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
👉 यह घटना पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा करती है। क्या घूसखोरी और पुलिसिया बर्बरता पर लगाम लग पाएगी? अपनी राय हमें कमेंट में बताएं।
📌 तिरहूत न्यूज पर जुड़ें और पाएं हर अपडेट सबसे पहले!