बिहार युवा सेना अध्यक्ष दीनबंधु क्रांतिकारी ने औराई विधायक पर साधा निशाना, लगाए गंभीर आरोप

Tirhut News

मुजफ्फरपुर: बिहार युवा सेना के अध्यक्ष दीनबंधु क्रांतिकारी ने औराई प्रखंड के अमनौर खाखर टोला भूमिहीन एवं भवनहीन विद्यालय से प्रेस वार्ता कर विधायक रामसूरत राय पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि यह विद्यालय औराई के विधायक की विफलता का प्रतीक है।

दीनबंधु क्रांतिकारी ने बताया कि औराई में 40 से अधिक विद्यालय भवनहीन एवं भूमिहीन थे, जिनमें से एक दर्जन विद्यालयों को बंद कर दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले चार वर्षों में इन विद्यालयों के सुधार के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया

सड़क और पुल निर्माण का श्रेय मुख्यमंत्री को

दीनबंधु क्रांतिकारी ने कहा कि औराई विधायक सड़क और पुल निर्माण का श्रेय लेना चाहते हैं, लेकिन इसका श्रेय केवल मुख्यमंत्री को जाता है। उन्होंने बताया कि पूरे बिहार में सड़कों को गड्ढामुक्त किया जा रहा है, जैसे—

• भूदेव चौधरी (राजद विधायक) के क्षेत्र में 98 सड़कें स्वीकृत हुईं।

• शकील अहमद खान (कांग्रेस विधायक) के क्षेत्र में 68 सड़कें मिलीं

• लालगंज, जाले, मीनापुर सहित कई क्षेत्रों में सड़कें बनाई जा रही हैं।

उन्होंने औराई विधायक से सवाल किया कि पिछले चार वर्षों में कितने पुलों का निर्माण कराया? जो दो पुल स्वीकृत हुए हैं, वह जनता के विरोध और वोट बहिष्कार के कारण सरकार के संज्ञान में आए।

बाढ़ पीड़ितों और किसानों के लिए क्या किया विधायक ने?

दीनबंधु क्रांतिकारी ने कहा कि पिछले बाढ़ में किसानों की फसलें बर्बाद हो गईं, लेकिन—

• 60% से अधिक किसानों को फसल क्षतिपूर्ति नहीं मिली

• 70% से अधिक गरीब बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा नहीं मिला

उन्होंने सवाल उठाया कि विधायक ने इन मुद्दों पर क्या प्रयास किए?

बागमती प्रोजेक्ट में 38 करोड़ की लूट का आरोप

उन्होंने बागमती नदी के उपधारा को बंद करने और पुरानी धारा की उराही में 38 करोड़ की गड़बड़ी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि—

• विधायक ने जांच के लिए पत्र लिखा था, लेकिन आज तक जांच शुरू नहीं हुई

• अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई

• विधानसभा में औराई की समस्याओं पर कोई चर्चा नहीं होती

जनता जवाब चाहती है

दीनबंधु क्रांतिकारी ने औराई के विधायक से जवाब मांगते हुए कहा कि—

• कितनी सड़कों का निर्माण हुआ?

• कितने भूमिहीन और भवनहीन विद्यालयों को सुधारा गया?

• बागमती परियोजना के विस्थापितों को मुआवजा क्यों नहीं मिला?

मौके पर मौजूद नेता

प्रेस वार्ता में राजेश चौधरी, बिनीत पासवान, समीर हुसैन, बच्चा सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

— तिरहूत न्यूज

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *