
मुजफ्फरपुर: ऑल इंडिया स्टूडेंट एंड यूथ ऑर्गेनाइजेशन (A.I.S.Y.O) की प्रखंड कमेटी मुशहरी द्वारा प्रखंड स्थित अंबेडकर भवन, प्रहलादपुर में शहीद-ए-आज़म भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की शहादत दिवस पर एक परिचर्चा आयोजित की गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के संयोजक ओम प्रकाश सिंह ने की।
परिचर्चा का विषय था “आज की परिस्थितियों में भगत सिंह के विचारों का महत्व”। इस अवसर पर भाकपा (माले) के जिला कमेटी सदस्य उदय चौधरी ने कहा कि भगत सिंह का सपना था कि देश में सभी को शिक्षा, रोजगार, रोटी और स्वास्थ्य की गारंटी मिले। उन्होंने साम्राज्यवाद, पूंजीवाद और सामंतवाद के गठजोड़ के खिलाफ संघर्ष किया और एक सच्चे जनवादी व समाजवादी समाज की स्थापना का आह्वान किया।
उदय चौधरी ने कहा कि वर्तमान में केंद्र की मोदी सरकार किसान, मजदूर, छात्र और नौजवानों के खिलाफ जनविरोधी कानून बना रही है, जिससे सिर्फ कॉर्पोरेट को फायदा हो रहा है। भगत सिंह की शहादत दिवस पर हमें संकल्प लेना चाहिए कि छात्र, युवा, मजदूर और किसान संगठित होकर भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ व्यापक जन आंदोलन खड़ा करें।इस कार्यक्रम को संबोधित करने वाले प्रमुख नेताओं में दिलजित कुमार, अशोक ठाकुर, संजय महतो, सुमंत झा, रमेश महतो, लालबाबू ठाकुर, परमानंद पाठक, महादेव सहनी, दिनेश सहनी, हीरा साह, निर्मला देवी और रजनी देवी शामिल थे।
— “तिरहूत न्यूज” के लिए रिपोर्ट