
मुजफ्फरपुर | बिहार दिवस के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय समारोह के दूसरे दिन भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन द्वारा शहीद खुदीराम बोस स्टेडियम में आयोजित इस समारोह में स्कूली बच्चों, महिलाओं एवं आम नागरिकों की व्यापक भागीदारी देखी गई।
📚 स्कूली बच्चों के बीच क्विज, मैथ ओलंपियाड और पेंटिंग प्रतियोगिता
आज के कार्यक्रमों में स्कूली बच्चों के लिए क्विज, मैथ ओलंपियाड और पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। इन प्रतियोगिताओं में जिले के सभी प्रखंडों से चयनित 144 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।
• प्रतियोगिता वर्गीकरण:
• प्रथम कोटि: कक्षा 1 से 5 तक
• द्वितीय कोटि: कक्षा 6 से 8 तक
• तृतीय कोटि: कक्षा 9 से 12 तक
इन प्रतियोगिताओं का संचालन शिक्षा विभाग द्वारा नामित विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा किया गया। विजेताओं को 24 मार्च को स्टेडियम के मुख्य मंच से पुरस्कृत किया जाएगा, जबकि सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।
🎭 सांस्कृतिक कार्यक्रम में झलकी बिहार की पारंपरिक छवि
आज स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। इसमें बिहार की पारंपरिक एवं सांस्कृतिक विविधता को प्रदर्शित करने वाले गीत, संगीत और नृत्य प्रस्तुत किए गए।
• 12 टीमों ने लिया भाग – इनमें कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, किलकारी, पुलिस पाठशाला सहित विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं शामिल रहे।
• कार्यक्रम का संचालन – श्री गोपाल फलक ने बेहतरीन ढंग से कार्यक्रम का संचालन किया।
इन सभी प्रतिभागियों को भी कल प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।
👩🎤 महिलाओं के लिए म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता
स्टेडियम परिसर में महिलाओं के बीच म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें जीविका दीदी, शिक्षिकाएं, अभिभावक, आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में जीविका दीदी ने पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया।
🔥 अग्निशमन विभाग द्वारा जागरूकता कार्यक्रम
जिला अग्निशमन पदाधिकारी द्वारा आग से सुरक्षा एवं बचाव पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान झुग्गी-झोपड़ी और गैस सिलेंडर में आग लगने की स्थिति में सुरक्षा के उपाय बताए गए।
🏛️ विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी एवं स्टॉल्स
स्टेडियम परिसर में विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा प्रदर्शनी एवं स्टॉल्स भी लगाए गए, जहां नागरिकों को विभिन्न योजनाओं एवं सेवाओं की जानकारी प्रदान की गई।
🚴 स्कूली बच्चों की स्लो साइकिल रेस भी बनी आकर्षण का केंद्र
22 मार्च को स्कूली बच्चों के बीच स्लो साइकिल रेस का आयोजन किया गया था। इसके प्रतिभागियों को भी कल मुख्य मंच से सम्मानित किया जाएगा।
🔍 कार्यक्रमों की प्रभावी मॉनिटरिंग
कार्यक्रमों की सफलता सुनिश्चित करने के लिए उप विकास आयुक्त श्री श्रेष्ठ अनुपम, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री अजय कुमार सिंह एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान श्री सुजीत कुमार दास ने आयोजन स्थल का निरीक्षण कर मॉनिटरिंग की।
➡️ बिहार दिवस समारोह के अंतिम दिन 24 मार्च को विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा और समापन समारोह आयोजित होगा।
📌 रिपोर्ट: तिरहूत न्यूज