
पटना: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने बिहार की राजधानी पटना में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) में भ्रष्टाचार को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। इस छापेमारी में NHAI के महाप्रबंधक (GM) सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा, जांच एजेंसी ने विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर 1.18 करोड़ रुपये नकद, आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल डिवाइस बरामद किए हैं।
रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचे गए अधिकारी
CBI के अनुसार, 15 लाख रुपये की रिश्वत का लेन-देन होते ही NHAI के GM और एक निजी कंपनी के GM को पकड़ लिया गया। इनके साथ दो अन्य निजी व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि रिश्वत NHAI के अनुबंधों से जुड़े बिलों को पास कराने के बदले में ली जा रही थी।
छापेमारी में बरामद हुई 1.18 करोड़ की नकदी
CBI ने इस मामले में पटना, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, पूर्णिया, रांची और वाराणसी में कई ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान 1.18 करोड़ रुपये नकद, कई आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल डिवाइस बरामद किए गए।
12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
इस भ्रष्टाचार कांड में CBI ने 22 मार्च 2025 को NHAI के GM समेत 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इसमें NHAI के 6 लोक सेवक, एक निजी कंपनी, कंपनी के चार वरिष्ठ अधिकारी, एक निजी ठेकेदार और अन्य अज्ञात लोग शामिल हैं। आरोप है कि ये सभी मिलकर रिश्वत के बदले ठेकेदारों को अनुचित लाभ पहुंचाने का खेल खेल रहे थे।
CBI ने जाल बिछाकर की कार्रवाई
CBI की जांच में सामने आया कि रिश्वत की रकम 22 मार्च 2025 को पटना में GM के आवास के पास दी जानी थी। जैसे ही निजी कंपनी के प्रतिनिधि ने 15 लाख रुपये GM को सौंपे, CBI की टीम ने सभी को रंगे हाथ पकड़ लिया।
जांच जारी, और गिरफ्तारियां संभव
CBI इस मामले में आगे जांच कर रही है और अन्य आरोपियों की भूमिका की पड़ताल कर रही है। संभावना है कि जल्द ही इस घोटाले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
📌 तिरहूत न्यूज पर जुड़े रहिए ताजा अपडेट्स के लिए।