बेनीबाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या: पुलिस ने तीन आरोपितों को किया गिरफ्तार

Tirhut News

मुजफ्फरपुर | गायघाट प्रखंड के बेनीबाद थाना क्षेत्र के रमौली में बीते मंगलवार को भैंस चोरी के शक में 32 वर्षीय युवक कमलेश सहनी की पीट-पीटकर हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है

गिरफ्तार आरोपितों के नाम:

• विश्वनाथ राय

• सुमित साह

• पवन कुमार

थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था। वे छिपकर रह रहे थे, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से उन्हें पकड़ लिया गया। इसके अलावा पांच संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है

13 नामजद और 10 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज

इस मामले में धनौर निवासी कमलेश सहनी की मां प्रमिला देवी ने बेनीबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। केस में 13 नामजद और 10 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है
मंगलवार शाम को कटरा थाना क्षेत्र के धनौर निवासी कमलेश सहनी पर गांव में भैंस चोरी की आशंका जताई गई थी। इस आरोप के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने उसे बेरहमी से पीट दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई

पुलिस फिलहाल अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है और छानबीन जारी है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *