
क्राइम रिपोर्ट | मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर में मानव तस्करी और देह व्यापार से जुड़ा एक बड़ा मामला सामने आया है। मिठनपुरा थाना क्षेत्र की एक युवती को उसके प्रेमी ने धोखा देकर मुजफ्फरपुर जंक्शन पर छोड़ दिया। वहीं, दो महिलाएं उसे बहला-फुसलाकर बैरिया ले गईं और जबरन देह व्यापार में धकेल दिया। किसी तरह 22 मार्च को वह उनके चंगुल से भागकर महिला थाने पहुंची और पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई।
महिला थानेदार अदिति कुमारी के अनुसार, तीन महीने पहले युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी और परिजन लगातार उसकी तलाश कर रहे थे। अब जब वह खुद लौटी तो उसने बताया कि प्रेमी के झांसे में आकर वह घर से भागी थी, लेकिन जंक्शन पर उसे अकेला छोड़ दिया गया। वहां दो महिलाओं ने उसे नौकरी और रहने की जगह देने का झांसा दिया और बैरिया ले गईं।
गिरोह का खुलासा, पुलिस जुटी जांच में
शुरुआती जांच में सामने आया कि यह एक संगठित गिरोह है, जो स्टेशन और भीड़भाड़ वाले इलाकों में कमजोर लड़कियों को निशाना बनाकर उन्हें इस दलदल में धकेलता है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और गिरोह से जुड़े लोगों की पहचान में जुटी है।
युवती के बयान के मुताबिक, उसे बैरिया में एक कमरे में बंद कर दिया गया और जबरन देह व्यापार कराया गया। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई। वहां कई अन्य लड़कियां भी थीं, लेकिन किसी के पास भागने का कोई रास्ता नहीं था।
महिला थानेदार ने वरीय अधिकारियों को नहीं दी जानकारी
इस मामले में बड़ा सवाल तब खड़ा हुआ जब पता चला कि महिला थानेदार ने इस गंभीर मामले की जानकारी वरीय अधिकारियों को नहीं दी। मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसडीपीओ नगर 2 और सिटी एसपी को इसकी सूचना मिली। देर रात तक भी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कोई छापेमारी नहीं की गई थी।
एसडीपीओ नगर 2 विनीता सिन्हा ने बताया कि युवती की मां के बयान के आधार पर शिकायत दर्ज कर ली गई है और मेडिकल जांच के बाद ही दुष्कर्म की पुष्टि होगी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।
झारखंड से किशोरी को भगा लाया फेरीवाला, मुजफ्फरपुर में पुलिस ने पकड़ा
मुजफ्फरपुर में झारखंड की 13 साल की किशोरी को बहला-फुसलाकर भगाने का मामला सामने आया है। बोकारो की रहने वाली इस किशोरी की पहचान एक युवक से व्हाट्सएप पर हुई थी, जिसके बाद वह प्रेम प्रसंग में पड़कर घर से भाग निकली।
पिछले एक महीने से दोनों मुजफ्फरपुर में रह रहे थे। युवक बिहार के विभिन्न जिलों में फेरी लगाकर सामान बेचने का काम करता था। सोमवार को झारखंड पुलिस ने काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर लड़की को बरामद कर लिया और युवक को हिरासत में ले लिया। पुलिस के अनुसार, किशोरी को काउंसलिंग के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
थाने में प्रेमी का हाई वोल्टेज ड्रामा, प्रेमिका के परिजनों पर लगाया आरोप
मुजफ्फरपुर के काजी मोहम्मदपुर थाना में प्रेम-प्रसंग को लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। युवक ने आरोप लगाया कि प्रेमिका के परिवार वाले जबरन उसे दूर कर रहे हैं और किसी और से शादी करने का दबाव बना रहे हैं।
युवक ने दावा किया कि तीन साल पहले ही उनकी शादी हो चुकी थी, लेकिन लड़की के परिजन इसे मानने को तैयार नहीं हैं। थानेदार जय प्रकाश सिंह ने बताया कि युवक से पूछताछ कर उसे समझा दिया गया है और लड़की के परिवार से भी संपर्क करने की कोशिश की जा रही है।
ऑटो में आपत्तिजनक हालत में मिले युवक-युवती, लोगों ने पकड़ा
मुजफ्फरपुर के चक्कर रोड में सोमवार को एक खड़े ऑटो में युवक-युवती को संदिग्ध हालत में देखकर स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। ऑटो काफी देर से खड़ा था, जिससे लोगों को शक हुआ। कुछ युवकों ने ऑटो में झांककर देखा और दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पाया।
जब लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी, तब दोनों डर गए और भागने लगे। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने उन्हें समझाया और भविष्य में ऐसी हरकत न करने की सलाह दी। इसके बाद दोनों वहां से चले गए।
(रिपोर्ट: तिरहूत न्यूज टीम, मुजफ्फरपुर)