युवा संसद 2025: राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए MDDM की मुस्कान का चयन

Tirhut News

मुजफ्फरपुर: “विकसित भारत” थीम के तहत आयोजित युवा संसद 2025 में जिले के युवा प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता की पहली प्रक्रिया स्क्रीनिंग थी, जिसमें प्रतिभागियों को “आपके लिए विकसित भारत का क्या अर्थ है?” विषय पर वीडियो बनाकर अपलोड करना था।

मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी और शिवहर जिलों से 500 से अधिक युवाओं ने अपने वीडियो सबमिट किए। स्क्रीनिंग के बाद 150 प्रतिभागियों को जिला स्तर के लिए चुना गया।

जिला स्तर पर MDDM की तीन छात्राओं ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

जिला स्तर की परिचर्चा “वन नेशन, वन इलेक्शन: विकसित भारत की ओर एक कदम” विषय पर आयोजित की गई। इस चरण में MDDM कॉलेज की तीन छात्राएँ—तन्या सुमन, मुस्कान कुमारी और तृप्ति राज ने शानदार प्रस्तुति दी और जिले का प्रतिनिधित्व किया।

राज्य स्तर पर मुस्कान कुमारी ने बनाई जगह

आगे की कड़ी प्रतियोगिता में मुस्कान कुमारी ने अपनी बौद्धिक क्षमता और विचारों की स्पष्टता से जजों को प्रभावित किया और राज्य स्तर के लिए चयनित हुईं

MDDM कॉलेज की प्राचार्या डॉ. कनुप्रिया ने छात्राओं की मेहनत की सराहना करते हुए कहा,

“हमारी छात्राओं ने न केवल कॉलेज बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन किया है। यह उनकी लगन और मेहनत का परिणाम है।”

शिक्षकों और NSS टीम ने दी शुभकामनाएँ

छात्राओं की इस उपलब्धि पर NSS प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. अनुराधा सिंह सहित महाविद्यालय के शिक्षकों और शैक्षणिक कर्मियों ने उन्हें आगे की प्रक्रिया के लिए शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

राज्य स्तर की इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में मुस्कान कुमारी के चयन से जिले के अन्य युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी।

“तिरहूत न्यूज” से जुड़ें और शिक्षा व युवा उपलब्धियों से जुड़ी खबरें सबसे पहले पाएं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *