Muzaffarpur News: कांटी-मरवन में बिजली संकट, उपभोक्ताओं की परेशानी पर कब होगी कार्रवाई?

Tirhut News

रिपोर्ट: तिरहूत न्यूज डेस्क: बिहार के कांटी और मरवन प्रखंड के हजारों बिजली उपभोक्ता लंबे समय से विद्युत आपूर्ति में अनियमितता, ट्रांसफार्मर खराबी और खतरनाक ओवरहेड तारों की समस्या से जूझ रहे हैं। पीक आवर में लोड शेडिंग, पुराने ट्रांसफार्मर, और जर्जर बिजली तारों की वजह से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बिजली कटौती से लोग परेशान

स्थानीय निवासियों के अनुसार, रात के समय बिजली कटौती आम हो गई है, जिससे न केवल बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है बल्कि व्यापारियों और किसानों को भी भारी नुकसान हो रहा है। मरवन प्रखंड के फंदा वार्ड नंबर 12 में 11 हजार केवीए की लाइन रिहायशी इलाकों से होकर गुजर रही है, जो जानलेवा खतरा बन चुकी है।

समाधान के लिए सौंपा गया ज्ञापन

बुधवार को पूर्व मंत्री अजीत कुमार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने विद्युत अधीक्षण अभियंता से मुलाकात की और बिजली संकट को दूर करने की मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा

प्रमुख मांगें:

लोड शेडिंग खत्म कर 24×7 विद्युत आपूर्ति बहाल की जाए।

मरवन प्रखंड के फंदा वार्ड नंबर 12 में 11 हजार केवीए लाइन को सड़क किनारे शिफ्ट किया जाए।

कांटी के पकड़ी गांव में 200 केवीए ट्रांसफार्मर को तुरंत चालू किया जाए।

चौरसिया एवं सहनी टोला में ओवरहेड कंडक्टर को केबल से बदला जाए।

गौसी छपरा गांव की बंद पड़ी विद्युत लाइन को जल्द से जल्द चालू किया जाए।

अधीक्षण अभियंता ने दिए निर्देश

अधीक्षण अभियंता ने प्रतिनिधिमंडल की मांगों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

कब मिलेगा समाधान?

बिजली संकट से जूझ रहे लोगों को अब सरकार और बिजली विभाग की ओर से ठोस कदम उठाए जाने की उम्मीद है। अगर जल्द सुधार नहीं हुआ, तो स्थानीय लोग आंदोलन की राह पकड़ सकते हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *