मुजफ्फरपुर में फिजिक्सवाला (PW) का पहला टेक-इनेबल्ड विद्यापीठ सेंटर शुरू, बिहार में विस्तार तेज

Tirhut News

मुजफ्फरपुर | 28 मार्च 2025 – देश की प्रमुख एजुकेशन टेक कंपनी फिजिक्सवाला (PW) ने मुजफ्फरपुर में अपना पहला टेक-इनेबल्ड ऑफलाइन विद्यापीठ सेंटर लॉन्च कर बिहार में अपनी उपस्थिति को और मजबूत किया है। यह केंद्र मिठनपुरा, क्लब रोड, एमडीडीएम कॉलेज के पास स्थित है।

इस उद्घाटन समारोह में सीमा कुमारी (DSP), धनंजय मणि (वाइस प्रेसिडेंट, PW), और विजय शुक्ला (डायरेक्टर, PW) मौजूद रहे। इस सेंटर में टेक-इनेबल्ड कक्षाओं के माध्यम से छात्रों को एक उन्नत और अनुकूल शिक्षण वातावरण प्रदान किया जाएगा।

PW विद्यापीठ सेंटर की विशेषताएँ:

JEE, NEET और फाउंडेशन कोर्सेस के लिए ऑफलाइन कक्षाएँ

रिकॉर्डेड लेक्चर, NCERT सहायता, डाउट सॉल्विंग जैसी सुविधाएँ

डेली प्रैक्टिस प्रॉब्लम्स (DPPs), एक्टिविटी-बेस्ड लर्निंग, और PW-AITS टेस्ट सीरीज

छात्रों की प्रगति ट्रैक करने के लिए पैरेंट-टीचर डैशबोर्ड

बिहार में PW का विस्तार और CEO की प्रतिक्रिया

PW के सीईओ ऑफलाइन, अंकित गुप्ता ने कहा,

“हम चाहते हैं कि छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए अपने शहर से बाहर न जाना पड़े। यह न केवल आर्थिक रूप से बल्कि भावनात्मक रूप से भी कठिन होता है। मुजफ्फरपुर में PW विद्यापीठ खोलकर, हम टेक-इनेबल्ड एजुकेशन को छात्रों के घरों के करीब ला रहे हैं।”

PWSAT स्कॉलरशिप परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन जारी

PW ने PWSAT (PhysicsWallah Scholarship Admission Test) के लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू कर दिए हैं। इसमें कक्षा 7 से 12 तक के विद्यार्थी और JEE-NEET ड्रॉपर्स भाग ले सकते हैं। इस परीक्षा के जरिए छात्रों को ट्यूशन फीस माफी का अवसर मिलेगा।

📌 एडमिशन, फीस और अन्य जानकारी के लिए जुड़े रहें तिरहूत न्यूज के साथ!

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *