गया में इफ्तार पार्टी में शामिल हुए प्रशांत किशोर, अमित शाह पर कसा तंज

Tirhut News

गया : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने आज गया में आयोजित इफ्तार पार्टी में शिरकत की। इसके बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने अमित शाह के बिहार दौरे पर निशाना साधते हुए कहा, “अगले 6 महीने तक मोदी जी और अमित शाह को सिर्फ बिहार दिखेगा। हर योजना की घोषणा यहीं से होगी, बेरोजगारी की चर्चा होगी, लेकिन यह प्रेम सिर्फ चुनाव तक रहेगा।”

BPSC परीक्षा विवाद पर प्रशांत किशोर का बयान

प्रशांत किशोर ने 70वीं BPSC परीक्षा पर कोर्ट के फैसले को स्वीकार करते हुए कहा, “हम पहले भी बच्चों के साथ थे और आगे भी रहेंगे। जब से हमने पटना में BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में प्रदर्शन किया, तब से पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज नहीं किया।”

उन्होंने आगे कहा, “कोर्ट का फैसला परीक्षा को लेकर है, लेकिन अंतिम लड़ाई जनता की अदालत में लड़ी जाएगी। नवंबर में बिहार के युवाओं के साथ हो रहे अन्याय पर जनता फैसला सुनाएगी।”

प्रमुख बिंदु:

प्रशांत किशोर का दावा – चुनाव तक बिहार बनेगा BJP की प्राथमिकता

BPSC छात्रों के समर्थन में जन सुराज की प्रतिबद्धता

अंतिम फैसला जनता की अदालत में होगा – प्रशांत किशोर

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *