
पटना। जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि 2017 के बाद से प्रदेश में अपराध बढ़े हैं, और इसके लिए उन्होंने सीधे तौर पर शराबबंदी कानून को जिम्मेदार ठहराया है।
प्रशांत किशोर ने कहा, “जिस तरह से बिहार में हर दिन लूट, हत्या और मारपीट की घटनाएं हो रही हैं, उसे देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि अपहरण को छोड़ दें तो कानून व्यवस्था की स्थिति आज भी वैसी ही है, जैसी लालू यादव के शासनकाल में थी।”
शराबबंदी को ठहराया जिम्मेदार
प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में अपराध बढ़ने की एक बड़ी वजह शराबबंदी है। उन्होंने तर्क दिया कि पुलिस और प्रशासन का एक बड़ा हिस्सा कानून व्यवस्था संभालने के बजाय शराबबंदी लागू करने, अवैध कारोबार को छिपाने और उससे कमाई करने में लगा हुआ है। इसके चलते अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं और आम जनता की सुरक्षा खतरे में पड़ गई है।
2017 के बाद क्यों बिगड़ी कानून व्यवस्था?
प्रशांत किशोर के अनुसार, 2017 से पहले कानून व्यवस्था की स्थिति बेहतर थी, लेकिन शराबबंदी के बाद से हालात बिगड़ते चले गए। उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन की प्राथमिकता आम नागरिकों की सुरक्षा से ज्यादा शराबबंदी को लागू कराना हो गया है, जिसके चलते अपराधियों को खुली छूट मिल गई है।
गौरतलब है कि प्रशांत किशोर लगातार नीतीश सरकार की नीतियों की आलोचना कर रहे हैं और जन सुराज अभियान के जरिए बिहार के अलग-अलग जिलों में जनसंपर्क कर रहे हैं।