
मुजफ्फरपुर: किसान-मजदूर और युवा जन संवाद कार्यक्रम के तहत शनिवार को पूर्व मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता अजीत कुमार ने कांटी क्षेत्र के आधे दर्जन गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही अधिकारियों से वार्ता कर समाधान का प्रयास किया।
श्री कुमार ने मैसाहां, साइन नीम चौक, साइन मठ, साइन राम राय, गौसी छपरा सहित अन्य गांवों में ग्रामीणों को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने झोपड़ी में रहने वाले गरीबों से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान निर्माण को लेकर किए जा रहे सर्वे की जानकारी ली। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी और अन्य अधिकारियों से इस सर्वे को जल्द पूरा करने का आग्रह किया।
बिजली बिल बकाया पर गरीबों के कनेक्शन काटे जाने का विरोध श्री कुमार ने ग्रामीण इलाकों में बिजली विभाग द्वारा समय पर बिल भुगतान न करने पर लगातार बिजली कनेक्शन काटे जाने पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग के अधिकारी कार्यालय में बैठकर समय बिताते हैं, जबकि यदि समय पर गरीबों को बिजली बिल उपलब्ध करा दिया जाए, तो वे निश्चित रूप से भुगतान करेंगे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि गरीबों के झोपड़ी में बिजली कनेक्शन काटने से कम से कम 15 दिन पूर्व सूचना दी जानी चाहिए, ताकि वे समय पर भुगतान कर सकें। उन्होंने यह भी कहा कि यदि गरीबों के साथ जबरदस्ती की गई, तो वे इसका विरोध करेंगे।
किसानों की समस्याओं पर चर्चा श्री कुमार ने किसानों की समस्याओं पर भी ध्यान दिया और अधिकारियों से अगले फसल सत्र से पहले किसानों को रियायती दर पर खाद-बीज उपलब्ध कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों की जरूरतों को प्राथमिकता देनी चाहिए, ताकि वे बिना किसी परेशानी के अपनी खेती कर सकें।
बैठक में उपस्थित प्रमुख लोग इस अवसर पर आयोजित बैठक में बैद्यनाथ पासवान, सुरेंद्र चौधरी, गोपाल प्रसाद गुप्ता, सरोज कुमार पांडे, वालेंदर सिंह, विजय पंडित, दिनेश पंडित, शिवजी सिंह, रामसागर चौधरी, संतोष पासवान, शंभू पासवान, नंदलाल साह, जय जय सिंह, धनंजय कुमार, पन्नू ठाकुर सहित कई लोग उपस्थित थे।
(रिपोर्ट: तिरहूत न्यूज़)