
सोनपुर : रेलवे द्वारा बिना टिकट यात्रा पर लगाम लगाने के लिए सोनपुर मंडल में एक मेगा टिकट चेकिंग ड्राइव चलाया गया, जिसमें 4,083 यात्री बिना टिकट पकड़े गए। इस दौरान रेलवे ने ₹29,06,099/- की जुर्माना राशि वसूली।
कैसे चला ऑपरेशन?
28 मार्च को सुबह 6:00 बजे से रात 10:00 बजे तक सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, नवगछिया, खगड़िया, बरौनी और मानसी स्टेशनों पर ‘फोर्ट्रेस चेक’ अभियान चलाया गया। इसमें मंडल के सभी स्क्वाड, टिकट चेकिंग कर्मी, वाणिज्य निरीक्षक, पर्यवेक्षक और रेलवे अधिकारी शामिल हुए।
🚆 प्रमुख रेलखंड जहां कार्रवाई हुई:
✔ सोनपुर-हाजीपुर
✔ हाजीपुर-मुजफ्फरपुर
✔ मुजफ्फरपुर-बरौनी
✔ बरौनी-बेगूसराय
✔ खगड़िया-मानसी-नवगछिया
क्यों जरूरी था यह अभियान?
✔ रेलवे राजस्व में बढ़ोतरी
✔ यात्रियों को सुव्यवस्थित यात्रा का अनुभव
✔ टिकट विहीन यात्रियों को जागरूक करना
रेलवे की अपील:
✅ यात्रा से पहले उचित टिकट लें
✅ टिकट दलालों से बचें
✅ बिना टिकट यात्रा न करें
ताजा अपडेट और खबरें पढ़ें:
🔗 www.tirhutnews.com