गायघाट में पैक्स अध्यक्ष का आमरण अनशन जारी, आत्महत्या की चेतावनी

Tirhut News

गायघाट, मुजफ्फरपुर | मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट प्रखंड कार्यालय के पास पैक्स अध्यक्ष नागेंद्र साह का आमरण अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा। उन्होंने पदभार नहीं मिलने के खिलाफ आत्महत्या तक की चेतावनी दी है।

क्या है पूरा मामला?

नागेंद्र साह ने 2024 में पंचायत कांटा पिरौछा उत्तरी से पैक्स अध्यक्ष पद का चुनाव जीता था, लेकिन अभी तक उन्हें पदभार नहीं सौंपा गया है। उनका आरोप है कि पूर्व पैक्स अध्यक्ष और बीसीओ (ब्लॉक कोऑपरेटिव ऑफिसर) जानबूझकर उन्हें पद ग्रहण नहीं करने दे रहे हैं।

इस मामले में मुख्यमंत्री सचिवालय, एसडीओ, जिलाधिकारी समेत कई अधिकारियों को लिखित शिकायत दी जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला है।

समर्थकों में बढ़ रहा आक्रोश

अनशन के दूसरे दिन भी कोई अधिकारी बातचीत के लिए नहीं आया, जिससे नागेंद्र साह के समर्थकों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। अनशन स्थल पर पंजियार, बंशलाल सिंह, प्रगास राय, जामुन प्रसाद सिंह, राजेंद्र साह, पप्पू कुमार, फूल कुमार यादव, मुन्नीलाल महतो और बाबू साहेब समेत कई लोग मौजूद रहे और आंदोलन को समर्थन दिया।

नागेंद्र साह की मांगें:

• पदभार शीघ्र सौंपा जाए।

• पूर्व पैक्स अध्यक्ष और बीसीओ की भूमिका की निष्पक्ष जांच हो।

• अगर जल्द समाधान नहीं निकला, तो आंदोलन और तेज होगा।

क्या कहती है प्रशासन की चुप्पी?

प्रशासन की तरफ से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। सवाल यह है कि क्या अधिकारियों की अनदेखी से यह मामला और बड़ा आंदोलन बनेगा?

📌 तिरहूत न्यूज पर इस मामले की हर अपडेट पढ़ें। जुड़े रहें!

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *