
पूर्णिया-अररिया दौरे पर PK ने की मुसलमानों से अपील
बोले – भाजपा के डर से मुसलमान RJD को वोट करते हैं, आगामी विधानसभा में जन सुराज सही विकल्प
पूर्णिया। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर अपनी “जन सुराज उद्घोष यात्रा” के तहत पूर्णिया और अररिया के एक दिवसीय दौरे पर हैं। पूर्णिया में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने बिहार के मुस्लिम समुदाय से अपील की कि अब तक बिहार में विकल्प की कमी और भाजपा के डर से मुसलमान राजद को वोट देते रहे हैं। लेकिन आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार के लोगों को जन सुराज के रूप में एक बेहतर विकल्प मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि राजद 38% मतदाताओं की बात कर रही है, जबकि जन सुराज 100% बिहारियों की बात कर रही है। इस 100% में वे 38% भी शामिल हैं, जिन्हें राजद अपना समर्थक मानती है। बिहार में किसी भी दल का समर्थक हो, लेकिन लगभग 60% जनता नया विकल्प और बदलाव चाहती है।
PK ने पप्पू यादव को बताया ‘राजनीतिक मेंढक’
बोले – उदय सिंह जी के सक्रिय न होने के कारण ये जीत गए, ये लोग बरसाती मेंढक हैं
प्रशांत किशोर ने पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव पर तीखा हमला बोलते हुए उन्हें ‘बरसाती मेंढक’ कहा। उन्होंने कहा, “पप्पू यादव का काम सिर्फ चुनाव के समय बाहर निकलकर टर्राना है। वे कोई बड़ा राजनीतिक फैक्टर नहीं हैं। पूर्णिया से उनकी जीत सिर्फ इसलिए संभव हुई क्योंकि उदय सिंह जी चुनावी राजनीति में अधिक सक्रिय नहीं थे।”
अमित शाह के बिहार दौरे पर प्रशांत किशोर का हमला
बोले – गुजरात के मजदूरों के बराबर बिहार के मजदूरों को भी मिले वेतन
प्रशांत किशोर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आगामी बिहार दौरे पर कटाक्ष करते हुए कहा, “अब बिहार में चुनाव हैं, इसलिए नवंबर तक अमित शाह और नरेंद्र मोदी जी को सिर्फ बिहार ही दिखेगा। भाजपा को अब चुनाव तक बिहार का गौरवशाली इतिहास ही दिखेगा। हर केंद्रीय योजना का शिलान्यास बिहार से होगा और किसान सम्मान निधि का पैसा भी बिहार से भेजा जाएगा।”
प्रशांत किशोर ने अमित शाह से मांग की कि वे यह घोषणा करें कि बिहार के जो मजदूर गुजरात की फैक्ट्रियों में मात्र 12,000 रुपये महीने की मजदूरी पर काम कर रहे हैं, उन्हें गुजरात के मजदूरों के बराबर वेतन दिलाया जाएगा। साथ ही, उन्होंने पूछा कि गुजरात के कितने व्यापारियों ने बिहार में फैक्ट्रियां लगाई हैं और पिछले 11 वर्षों में NDA सरकार ने बिहार में कितनी नई फैक्ट्रियां स्थापित की हैं।
उन्होंने कहा, “गुजरात को बुलेट ट्रेन मिल रही है, और बिहार में पैसेंजर ट्रेन के लिए भी मारामारी हो रही है। अब बिहार की जनता को समझना होगा कि ‘वोट हमारा और विकास गुजरात का’ अब नहीं चलेगा। इस बार बिहार के विकास के लिए वोट करना होगा।”
तिरहूत न्यूज़ के लिए विशेष रिपोर्ट
सोशल मीडिया पोस्ट:
पूर्णिया-अररिया दौरे पर PK की बड़ी अपील!
🗣️ बोले – “भाजपा के डर से मुसलमान RJD को वोट देते हैं, लेकिन अब जन सुराज एक सही विकल्प।”
पप्पू यादव पर तंज!
“बरसाती मेंढक की तरह चुनाव में उभरते हैं”
अमित शाह पर सीधा हमला!
“गुजरात के मजदूरों के बराबर बिहारियों को मजदूरी क्यों नहीं?”
पूरा रिपोर्ट पढ़ें 👉 [Website Link]
#JanSuraj #PrashantKishor #BiharPolitics #Purnia #Election2025